
खेलो इंडिया के तहत प्रशिक्षण देने हेतु की जाएगी प्रशिक्षक की नियुक्ति
18 मई को आयोजित होगा वाक इन इंटरव्यू
बलरामपुर 12 मई 2023/ भारत सरकार की ‘खेलो इंडिया योजना’ के अंतर्गत जिले में फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र स्व. काका लरंगसाय मिनी स्टेडियम शंकरगढ़ में प्रारंभ किया जा रहा है। जिसके तहत् खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने हेतु एक प्रशिक्षक की नियुक्ति वाक इन इन्टरव्यू के माध्यम से की जानी है। योजना के गाईडलाइन के अनुसार प्रशिक्षक पद पर चयन के लिए निर्धारित योग्यता अंतर्गत प्रशिक्षक अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी या राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त खिलाड़ी या ऑल इंडिया विश्वविद्यालय स्तर पर मेडल प्राप्त तथा राष्ट्रीय स्तर पर सहभागिता खिलाड़ी होना आवश्यक है। वाक इन इंटरव्यू में शामिल होने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ 18 मई 2023 को दोपहर 2.00 बजे कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग, संयुक्त जिला कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं।