
ताजा ख़बरेंदेशब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य
दलित व्यक्ति का किया गया जबरन धर्मांतरण, उसका खतना किया गया, बीफ खिलाया गया
दलित व्यक्ति का किया गया जबरन धर्मांतरण, उसका खतना किया गया, बीफ खिलाया गया
हुबली (कर्नाटक), 25 सितंबर/ हुबली में एक दलित व्यक्ति को कथित रूप से जबरन धर्मांतरण करा कर उसे इस्लाम अपनाने पर मजबूर किया गया । इसके साथ ही उसका खतना कर दिया गया और उसे उसकी इच्छा के विरूद्ध उसे ‘बीफ’ खाने के लिये बाध्य किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।.
पुलिस ने मामले में श्रीधर गंगाधर (26) की शिकायत के आधार पर कहा कि उसने 12 लोगों के विरूद्ध शिकायत दर्ज करायी है हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुयी है ।.