
		छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंदुर्गब्रेकिंग न्यूज़
		
	
	
CG News : निर्माणाधीन हॉस्पिटल की दीवार गिरी, महिला मजदूर की मौत, दूसरा घायल…
दुर्ग। CG News जिले के चंद्रा मौर्या सुपेला के पास लाइफ केयर हॉस्पिटल के पीछे डॉ. अनूप गुप्ता का हॉस्पिटल बन रहा है। जहां कल शाम अचानक हॉस्पिटल की दीवार ढह गई। इसमें दो मजदूर दब गए। इसमें एक महिला मजदूर की मौत हो गई, तो वहीं एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बता दें कि हॉस्पिटल में अंडरग्राउंड पार्किंग के लिए मिट्टी खोदने का काम चल रहा था। इसी से लगी एक 8-10 फीट ऊंची दीवार है। दीवार में कोई सपोर्ट न होने के चलते वो अचानक भरभरा कर गिर गई। इससे नीचे काम कर रहे दो मजदूर मनहरण और दशमत प्रजापति मलबे में दब गए। दशमत के ऊपर सीधे दीवार गिरने से उसके सिर में गहरी चोट आई। दोनों को तुरंत सुपेला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने दशमत को मृत घोषित कर दिया और मनहरण का इलाज जारी है। वहीं इस घटना से दो मासूम बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया।
 
				 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													









