
गोपाल सिंह विद्रोही/ प्रदेश खबर/ प्रमुख छत्तीसगढ़/छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्व. अजीत प्रमोद कुमार जोगी की पुण्यतिथि पर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के द्वारा पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीत यादव के नेतृत्व में स्व.अजीत जोगी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
श्री संजीत यादव ने इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को याद करते हुए कहा कि प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी के पुण्यतिथि पर सभी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर स्व. श्री अजीत जोगी जी को पूर्ण भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ साथ उनके द्वारा दिखाए हुए मार्ग पर चलते हुए छत्तीसगढ़ की जनता को न्याय दिलाने तथा छत्तीसगढ़ के विकास हेतु तत्पर होकर कार्य करने व संकल्प लेने की आवश्यकता है । श्री यादव ने कहा कि स्व. श्री अजीत जोगी सदैव छत्तीसगढ़ की जनता के हित मे सबसे आगे होकर लड़ाई लड़ी है तथा छत्तीसगढ़ के विकास हेतु निःस्वार्थ भाव से कार्य करते रहे। उनके द्वारा किये गए मार्गदर्शन से ही हम सभी आज छत्तीसगढ़ की विकास तथा छत्तीसगढ़ की जनता के न्याय हेतु सँघर्षरत है तथा सदैव संघर्षरत रहेंगे। श्रधांजलि अर्पित करने के दौरान जनता कांग्रेस छ. ग. के संजीत यादव, अभिषेक सिंह सोमू, कुंदन विश्वकर्मा, अभिषेक गुप्ता, सरफराज खान, सिट्टू गुप्ता, अमान खान, आकाश पांडेय, राजन ठाकुर, सागर कुमार, आज़ाद मंसूरी, व अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।