
मुझ पर अपना पति होने का झूठा आरोप लगा कर मेरी बरात लौटवा दी
खुद अपने पति बच्चों के साथ सुखमय जीवन जी रही है महिला मामला एसपी तक पहुंचा
गोपाल सिंह विद्रोही/ विश्रामपुर/मुझ पर अपना पति होने का झूठा आरोप लगाकर मेरी शादी रोकवाने वाली महिला अपने तीन बच्चो एवम पति के साथ रहने वाली महिला के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग युवक ने सूरजपुर पुलिस अधीक्षक से की है।
विश्रामपुर पुलिस थाना एवं सूरजपुर एसपी को दिए ज्ञापन में प्रार्थी प्रेमचंद ठाकुर आत्म स्वर्गीय विजय ठाकुर ग्राम पोस्ट बसकेपी थाना बलरामपुर ने उल्लेख किया है कि 28 अप्रैल 2023 को मैं बारात के साथ ग्राम पकनी, चन्द्रमेढ़ा, अवध ठाकुर की पुत्री से शादी करने के लिए बारात लेकर आया, जिसमें प्रदीप ठाकुर कि पत्नी निवासी ग्राम सोनपुर, थाना सूरजपुर जिसका मो. नं. 7879641571 के द्वारा थाना विश्रामपुर में शिकायत की मेरा पूर्व में शादी हो चुका है और चौथी बार शादी करने जा रहा है जबकि मेरा इस से कोई संबंध नही है और न ही मेरी पत्नी है, केवल मेरे जीजा की चचेरी बहन है। जबकि ये महिला वर्तमान में पति एवं तीन बच्चों के साथ अपने ससुराल में गृहस्थ जीवन बिता रही है। इसके बावजूद पुलिस के समक्ष अपना झूठा नाम और झूठा पता बताकर शिकायत कर मेरा शादी रोक कर बारात वापस करा दी।
प्रार्थी प्रेमचंद ठाकुर ने पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू एवम बिश्रामपुर थाना प्रभारी राजेश खलखो को ज्ञापन सौंपकर कर गुहार लगाई है कि इस मामले की जांच कर कर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें। ताकि में अपना वैवाहिक जीवन अपना सकुं। ज्ञापन सौंपने के दौरान धर्मेंद्र गुप्ता बलरामपुर के धर्मेंद्र गुप्ता, मंडवा चांदो के उदय प्रकाश ठाकुर महामाया पारा अंबिकापुर के राजेश ठाकुर आदि मौजूद थे
उल्लेखनीय है कि पिछले 28 अप्रैल की एक महिला विश्रामपुर थाना प्रभारी केडी बनर्जी से बिलखते एवं गड़बड़ आते हुए गुहार लगाई कि उसका पति चौथी शादी करने जा रहा है मामला गंभीर देख थाना प्रभारी ने संबंधित थानों को पहल करने की सूचना दी। ये खबर पुलिस अधीक्षक को लगी ।महिलाओं के प्रति संवेदनशील पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने चंद्रमेढा पुलिस को निर्देशित कर शादी को मामला सुलझाने तक रोकवा दी ।इस तरह कन्या के परिजन भी बरात को वापस ले जाने को कह दिया।