जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो स्वर्गीय अजीत प्रमोद जोगी जी के प्रथम पुण्यतिथि पर संभागीय कोर कमेटी अध्यक्ष दानिश रफीक के साथ अंबिकापुर के जिला अस्पताल में फल वितरण किया गया।
संजू रजक/ ब्यूरो चीफ /सरगुजा /छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी की प्रथम पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ जनता जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के द्वारा अस्पतालों में फल वितरण का कार्यक्रम किया गया अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भी जनता जोगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के द्वारा फल वितरण किया गया ,कार्यक्रम को लेकर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के संभागीय अध्यक्ष कोर कमेटी अध्यक्ष दानिश रफीक ने बताया कि संक्रमण के इस दौर में लोगो को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है, जिसको लेकर जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के आह्वान पर मरीजों और गरीबों के बीच जाकर फल वितरण का कार्यक्रम किया जाए जिससे छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी को सच्ची श्रद्धांजलि दी जा सके इसी कार्यक्रम में आज 29 मई शनिवार को अंबिकापुर शहर के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जिला अध्यक्ष व छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के सदस्यों के द्वारा पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरण किया गया।