
छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
लेखन सामग्री एवं कंप्यूटर सामग्री हेतु निविदा आमंत्रित…..
लेखन सामग्री एवं कंप्यूटर सामग्री हेतु निविदा आमंत्रित
अंबिकापुर 18 मई 2023/ लेखन सामग्री विक्रेताओं तथा कंप्यूटर सामग्री विक्रेताओं को वित्तीय वर्ष 2023-24 हेतु कार्यालयीन उपयोग के लिए विभिन्न प्रकार की लेखन सामग्री तथा कम्प्यूटर सामग्री क्रय किया जाना है। जिले के लेखन सामग्री विक्रेताओं से निर्धारित सीलबंद निविदा 15 जून तक तथा कंप्यूटर सामग्री विक्रेताओं से 16 जून 2023 अपराह्न 3ः00 बजे तक अधीक्षक जिला कार्यालय सरगुजा के कक्ष क्रमांक 20 में जमा कर सकते हैं। निविदा की शर्तें हम उससे संबंधित जानकारी के लिए जिला कार्यालय सरगुजा के वेबसाइट www.surguja.gov.in पर अवलोकन कर सकते हैं।










