
कुंजनगर ग्राम पंचायत के शासकीय भूमि पर कब्जा की बाढ़
प्रशासन ने जेसीबी चलाकर हटाया अतिक्रमण जल्द होगी और करवाई
गोपाल सिंह विद्रोही/ बिश्रामपुर -ग्राम पंचायत कुंजनगर में शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा का बाढ़ आ गया है। लोगो द्वारा कब्जा कर मकान बनाने की होड़ लगी है। ग्रामीणों की शिकायत पर आज प्रशासन ने एक व्यक्ति का मकान को धराशाई कर दिया जबकि अन्य को कब्जा हटाने की नोटिस दी है।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुंज नगर स्थित खसरा नंबर 54/1 लगभग 20 डिसमिल भूमि जो सड़क किनारे से लगी है पर ग्राम पंचायत के ही केवला रजवाड़े कब्जा कर मकान बनाया था जिसे हटाने के लिए प्रशासन ने पूर्व में चार बार नोटिस जारी की थी परंतु नोटिस का परवाह किए बगैर वह अपना निर्माण कार्य जारी रखा था ।आज पटवारी डिहू सिंह ने पंचनामा प्रतिवेदन तैयार कर तहसीलदार को कार्यवाही हेतु दिया था ।आज ग्राम पंचायत कुंजनगर के भट्ठा झारपरा स्थित खसरा नंबर 54/1 सड़क किनारे 20 डिसमिल पर का बीज केवला रजवाड़े द्वारा कब्जा कर बनाए गए मकान को प्रशिक्षु अपर कलेक्टर प्रियंका रानी गुप्ता की मौजूदगी में जेसीबी मशीन से तोड़कर हटा दिया गया। इस बीच विवाद की स्थिति बनी रही परंतु जयनगर पुलिस थाना की सहायक उपनिरीक्षक राकेश यादव अन्य पुलिसकर्मियों की मौजूदगी कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई । इस दौरान सरपंच मनोज सिंह पटवारी ,डीहू सिंह, ग्राम पंचायत के पंच गण एवं ग्रामीणों की उपस्थिति रही। ग्रामीणों ने पटवारी के माध्यम से ग्राम प्रस्तावित खेल मैदान पर विकास व पारस राम सारथी द्वारा कब्जा कर लिया गया है जबकि श्मशान घाट के पास रामकेशवर रजवाड़े कलु द्वारा कब्जा कर लिए जाने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया ।ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम की शासकीय भूमि पर बहुत सारे ऐसे लोग है जो कब्जा कर निर्माण कार्य कर रहे हैं, जिससे ग्राम पंचायत द्वारा प्रस्तावित कई विकास कार्य अवरुद्ध हो गया है। सरपंच मनोज सिंह ने बताया कि अतिक्रमणकारियों को पटवारी ने कब्जा हटाने का नोटिस जारी किया है नहीं हटाए जाने पर प्रशासन जल्द इधर उचित करवाई करने वाला है।












