
सायबर सेल एवं थाना दाढी पुलिस ने 4 सटोरियों से 28630 रूपये एवं सट्टा-पट्टी किया जप्त
बेमेतरा – आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, सायबर सेल नोडल अधिकारी एवं एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा अवैध शराब, गांजा, नशीली पदार्थो, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही, बाउंड ओवर, गुंडा बदमाशों, फरार वारंटीयों एवं सामाजिक सौहार्द बिगाडने वालों पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं। जिसके तहत 5 सितंबर को थाना दाढी क्षेत्रांतर्गत शराब भट्ठी के पास चखना दुकान दाढी में आमजगह पर विभिन्न नम्बरों पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा हैं की सुचना पर सायबर सेल बेमेतरा टीम एवं थाना दाढी स्टाफ पहुच कर सुचना के आधार पर रेड कार्यवाही के दौरान चार आरोपियों को विभिन्न नम्बरों पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडा गया। थाना दाढी में जुआ सट्टा का 1 प्रकरण दर्ज कर 4 आरोपियों के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपियों दिवाकर कुम्भकार पिता मुरली कुम्भकार उम्र 40 साल साकिन कुम्हारपारा दाढी, भुपेन्द्र साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 37 साल साकिन इंदिरा आवास पारा दाढी, ईश्वर कुम्भकार पिता मुरली कुम्भकार उम्र 42 साल साकिन कुम्हारपारा दाढी, भुपेन्द्र कुम्भकार पिता बलदाऊ राम कुम्भकार उम्र 35 साल साकिन कुम्हार पारा दाढी के पास से कुल जुमला नगदी रकम 28630 रूपये एवं सट्टा-पट्टी जप्त किया गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना दाढी प्रभारी निरीक्षक संतोषी ग्रेस, सउनि दिलीप टिकरिहा, सायबर सेल प्रभारी सउनि अरविन्द शर्मा, प्रधान आरक्षक रामेश्वर मांडले, कामता प्रसाद साहू, आरक्षक इंद्रजीत पांडेय, राजेश ध्रुव, राजेश कुर्रे, संजय चंद्राकर, हीराचंद गेंडरे एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।