छत्तीसगढ़ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़

76 करदाताओं का चेक हुआ बाउंस, 27 पहुंचे कैश लेकर, 49 को मिला 3 दिन का समय

भिलाई नगर। नगर निगम भिलाई क्षेत्र के 76 करदाताओं ने टैक्स जमा करने के रुप में चेक से पेमेंट किया था लेकिन उनका चेक बाउंउ हो गया। निगम ने सभी को नोटिस जारी किया और 27 लोग कैश के रुप में टैक्स जमा किया, लेकिन 49 करदाताओं ने अभी तक टैक्स जमा नहीं किया, उन्हें अब 3 दिन का और मौका दिया है, अगर इस दौरान भी वे टैक्स जमा नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया जाएगा।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

भिलाई निगम में टैक्स जमा करने के लिए 76 करदाताओं ने चेक का उपयोग किया, परंतु खाता में पर्याप्त बैलेंस नहीं होने के चलते निगम के खाते में इस राशि का आहरण नहीं किया जा सका। ऐसे सभी करदाताओं को निगम आयुक्त रोहित व्यास के निर्देश पर नोटिस जारी किया गया था। इनमें से 27 लोगों ने निगम कार्यालय पहुंचकर कैश में टैक्स जमा लेकिन 49 लोगों ने अभी तक टैक्स जमा नहीं किया हैं, उन्हें 3 दिन का और मौका दिया है इसके बाद सोमवार को इनके खिलाफ एफआईआर की रिपोर्ट दर्ज करवाया जाएगा।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

जारी सूची के मुताबिक सुनीता यादव, जय शेखरन, अनिल कुमार, संजीव विश्वकर्मा, श्यामाचरण पांडे, सुनीता यादव, ममता निर्मलकर, पवन कुमार चौधरी, खजाना सिंह, गणेश लाल दास गुप्ता, गायत्री सिंह, फत्तू, भावना जैन, अशोक कुमार गुप्ता, सोमनाथ गुप्ता, रविंद्र सिंह कुशवाहा, आशा यादव कौशल, भावना जैन, वेंकटेश्वरलू, रवेंद्र सिंह कुशवाहा, राजेश अग्रवाल, मुरलीधर, रमजान खान, कामिनी वर्मा, ठाकुर सिंह, रविंद्र सिंह कुशवाहा, अशोक अग्रवाल, तेजू बाई जैन एवं मेघा जैन, आशा देवी, अजय चौहान, मंजीत सिंह बग्गा, वीरेंद्र कुमार वर्मा, मंजू जयसवाल, सर्बिजत सिंह, मंजू जयसवाल, हिंसा राम वर्मा, अलका नंदा, शेखलाल अशरफी, सरोज साहनी, उपकार सिंह, कमलादेवी गणेशनी, पैवहरी शरण सिंघानी, नवल दास मानिकपुरी, श्यामलाल, नजमा खातून, सुमा पाल के द्वारा राशि निगम कोष में जमा नहीं की गई है।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!