
संयुक्त जिला कार्यालय भवन में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
मनोज यादव /न्यूज रिपोर्टर/बलरामपुर/ कलेक्टर सह अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास सोसायटी श्री रिमिजियुस एक्का के निर्देशन तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रेना जमील के मार्गदर्शन में संयुक्त जिला कार्यालय में भारतीय रेडक्रास सोसायटी शाखा बलरामपुर के बैनर तले रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारी-कर्मचारियों ने जरूरतमंदों के लिए रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ अपर कलेक्टर श्री एस. एस. पैकरा ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। शिविर में जिला प्रशासन के 10 अधिकारी-कर्मचारियों ने 10 यूनिट रक्तदान किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी. सी. बनर्जी, सिविल सर्जन डॉ. आर. के. शर्मा, डॉ. मोनिरा हसन, डॉ. राजीव सहित स्टाफ नर्स एवं लैब तकनीशियन उपस्थित थे।