
एसईसीएल बिश्रामपुर ने पर्यटन व धार्मिक स्थलों पर दिया विशेष ध्यान
महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने कुदरगढ़- मैनपाट के विकास के लिए दिया 20-20 लाख
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-एस ई सी एल बिश्रामपुर क्षेत्र ने मैनपाट पर्यटन स्थल के विकाश के लिए भी 20 लाख रूपये का योगदान दिया
इस संबंध में महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने बताया कि मैनपाट सरगुजा संभाग का प्रमुख पर्यटन स्थल है जो कला एवं संस्कृति का केंद्र है। इसे पर्यटन केंद्र के रूप में और विकसित किये जाने की अपार संभावनाएं है। इसके विकाश के लिए एस ई सी एल भी अपना योगदान समय- समय पर देता आ रहा है। इसी कड़ी में एस ई सी एल बिश्रामपुर क्षेत्र द्वारा 20 लाख रुपये का योगदान दिया गया। इससे पूर्व भी कुदरगढ़ धाम के विकास के लिए सुरजपुर जिला कलेक्टर को 20 लाख रुपए की राशि प्रदान की गई है।
बहरहाल महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने बिश्रामपुर क्षेत्र की ओर से सरगुजा कलेक्टर श्री संजीव झा को इस बाबत 20 लाख रुपये का भुगतान प्रमाण पत्र सौंपा । उल्लेखनीय है कि एसईसीएल बिश्रामपुर ने क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने ले लिए केनापरा स्थित अपनी खुली खदान मे पर्यटन की नीव डालने के लिए डेढ़ करोड़ की राशि खर्च कर चुकी हैजिसके बदौलत आज मछली पालन,बोटिंग, होटलिंग जैसे व्यवसाय से युवाओं और महिलाओं को रोजगार मिल रहा है।जिला प्रशासन ने इस पर्यटन स्थल को आगे बढ़ाने में निरंतर प्रयास कर रहा है।