छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

गौठान में संचालित आयमूलक गतिविधियों से महिलाएं हो रही हैं आत्मनिर्भर

रायपुर : गौठान में संचालित आयमूलक गतिविधियों से महिलाएं हो रही हैं आत्मनिर्भर

WhatsApp Image 2025-10-31 at 2.58.20 PM (1)
WhatsApp-Image-2025-10-31-at-2.41.35-PM-300x300

महिलाओं ने वर्मी कम्पोस्ट विक्रय से कमाएं 5 लाख रुपए

mantr
66071dc5-2d9e-4236-bea3-b3073018714b

शासन की महत्वाकांक्षी गोधन न्याय योजना ने लोगों के जीवन में बदलाव लाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने में मददगार साबित हो रही है। इस योजना ने ग्रामीणों के जीवन में ख़ुशहाली लाने का काम किया है। लोगों को अतिरिक्त आय का साधन मिला और ग्रामीण महिलाओं को भी स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं।
गरियाबंद जिले के ग्राम भेंड्री में गोधन न्याय योजना के तहत नियमित गोबर खरीदी हो रही है और गौठान में कार्यरत रानी दुर्गावती स्व-सहायता समूह क्रय गोबर से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण कर रहीं है। समूह की सभी 15 सदस्य नियमित रूप से गौठान आकर वर्मी कम्पोस्ट बनाने का काम कर रही हैं। अब तक समूह ने 01 हजार 252 क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट विक्रय कर लगभग 5 लाख रुपए की आमदनी हासिल की है।
समूह के सदस्यों ने बताया कि गौठान बनने से हमें गांव में ही रोजगार और अतिरिक्त आय का जरिया मिला है। समूह की महिलाओं ने इस महत्वाकांक्षी योजना के लिए छत्तीसगढ़ सरकार का धन्यवाद भी दिया है।
महिलाओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार नरवा, गरवा, घुरवा और बाड़ी कार्यक्रम और गोधन न्याय योजना ग्रामीणों के लिए बेहद लाभकारी साबित हो रही है। गांव में रह रहे लोगों के लिए यह योजनाएं आजीविका को बेहतर बनाने में मददगार साबित हुई है। गौठानों में कई आजीविका मूलक गतिविधियां संचालित होने से लोगों को गौठानों में रोजगार का नया अवसर मिला है।

Sundar Baghel

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.16.07 AM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.19.38 AM
WhatsApp Image 2025-08-06 at 11.20.46 PM
WhatsApp Image 2025-08-15 at 11.25.37 AM

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!