
बिश्रामपुर आरसीएम गणेश पूजन समिति ने निकाली विशाल निशान पदयात्रा महिला, पुरुष ,युवा बुजुर्ग हर उम्र के लोगों शामिल हुए
गोपाल सिंह विद्रोही प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़ सूरजपुर – नगर में ऐसे तो 56 गणेश पूजन समितियां गणेश पूजा का आयोजन कर रही थी परंत नगर के मुख्य बाजार राधा कृष्ण मंदिर स्थित आरसीएम युवा समिति क्षेत्र के एकमात्र गणेश पूजन युवा समिति है जो पूरे 11 दिनों तक धूमधाम से गणेश उत्सव पर विभिन्न आयोजन रखती है ।आज इसी कड़ी में समिति के सदस्यों ने विशाल निशान यात्रा निकाल कर पूरे नगर भ्रमण का कार्यक्रम रखा। जिसमें नगर के महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया
जानकारी के अनुसार आर के एम युवा गणेश युवा समिति के द्वारा विगत 11 वर्षों से हर्षोल्लास के साथ भव्य रुप से गणेश पूजा का आयोजन करती आ रही है। इस वर्ष भी समिति ने गत 10 सितंबर को विधिवत विशाल गणेश प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना प्रारंभ की। आज समिति के लोगों ने निशान यात्रा का आयोजन किया जो मुख्य मार्ग में भजन कीर्तन के साथ नाचते गाते निशान यात्रा निकाल कर राधा कृष्ण मंदिर मे समाप्त किया ।समिति द्वारा लगातार 11 दिनों तक भंडारा ,महाआरती 56 भोग ,का आयोजन किया है ।आज डांडिया ,कल रात को रात जगा सहित कई आयोजन किया है। समिति के शालू मित्तल विवेक ने बताया कि आरकेएम युवा समिति के द्वारा बाबा श्याम का निशान पदयात्रा में श्रीमती अनीता गोयल ,कामता गोयल, कांता गोयल ,उमा दानोदिया, लक्ष्मी सिंघल, पुष्पा देवी सिंघल, शारदा गोयल, अनीता मित्तल आदि महिलाओं ने निशान पदयात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । शाम 7 बजे बाबा श्याम का भव्य एवं अलौकिक श्रृंगार एवं बाहर से आए हुए आमंत्रित कलाकारों के द्वारा बाबा श्याम का भव्य जागरण किया गया ।
आयोजन को सफल बनाने में गोपाल तायल ,पवन मित्तल , प्रकाश कर ,हर्ष दनौदिया, दिपक सिंघल, शालू मित्तल विवेक,चिटूं गोयल,विनय तिवारी, क्षितिज चंदेल,सावन गोयल,हनी गोयल,रिसी अग्रवाल,सम्भव जिंदल सम्भव जिंदल आदि लगे हुए हैं।