देशब्रेकिंग न्यूज़राजनीति

आम जनता का हित नहीं दो पूंजी पतियों का एक हित देख देख रही मोदी सरकार — स्वामीनाथ जयसवाल

भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामीनाथ जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आजादी के पश्चात बड़ी मेहनत,लगन तथा कई वर्षो के अथक प्रयासों के बाद मे देश मे कई नवरत्न कम्पनियों को बनाया गया था जो कि सरकार की पहचान तथा बड़े पैमाने पर रोजगार देने के साथ साथ लोक कल्याण के कार्य मे जुटी हुई थी! तथा सरकार को मोटे तौर पर मुनाफा भी देती रही है! धीरे-धीरे एक एक करके नीजी उधोगपतियो के हाथो मे सोंपने का काम किया जा रहा है! पूर्व मे अटल बिहारी वाजपेयी जी की एनडीए सरकार ने कई मुनाफा कमाने वाली ईकाईयो को नीजीकरण तथा विनिवेश के नाम पर निजीकरण की ओर धकेलने का काम बखूबी तरीके से किया गया था! जिसमे से हिन्दुस्तान जिंक ली, बाल्को, आईपीसीएल, आईटीडीसी के कई सरकारी होटल्स, ओने पोने दामों मे नीजी हाथों मे जाने देने की व्यवस्था की गई थी! जिनमे से कुछ मामलों की जांच सीबीआई से जांच की जा रही है! बड़ी मात्रा मे सरकार को वित्तीय नुकसान पहुंचा था! जिसकी जांच जारी है! अब यहां पर यक्ष प्रश्न खड़ा होता है! कि मुनाफा कमाने वाली ईकाईयो को क्यो नीजी हाथों मे देने के पीछे के क्या मायने है! तथा ऐसा क्यो किया गया था? वर्तमान मे एनडीए सरकार फिर सार्वजनिक क्षेत्र की मुनाफा कमाने वाली ईकाईयो को नीजीकरण की ओर धकेलने का पुन : प्रयास कर रही है! जिसमे से प्रमुख नाम बीपीसीएल, रेल्वे स्टेशन, रेल्वे के कुछ ट्रेन रूट, एयर इंडिया, एयरपोर्ट, बन्दरगाह पोर्ट,बीएसएनएल इत्यादि को नीजी हाथों मे विनिवेश के नाम पर सोंपने का प्रयास किया जा रहा है! यह देश के आम लोगों की भावना के खिलाफ मे होने के साथ-साथ देशहित के विरोध मे उठाया गया कदम साबित होगा! समय रहते सरकार को पुन : विचार कर बदलने की आवश्यकता है! अन्यथा आने वाले समय मे भारी मात्रा मे नुकसान होगा जिसकी निकट भविष्य मे भरपाई होना मुश्किल है! जयहिंद! सत्य मेव जयते!

a41ad136-ab8e-4a7d-bf81-1a6289a5f83f
ea5259c3-fb22-4da0-b043-71ce01a6842e
Ashish Sinha

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!