
अंबिकापुर के कोतवाली थाने में 21 वर्षो में पहली बार इसकी बागडोर एक महिला टीआई के हाथ मे सौपी गई
संजू रजक ब्यूरो चीफ सरगुजा/ अंबिकापुर के कोतवाली थाने में 21 वर्षो में पहली बार इसकी बागडोर एक महिला टीआई के हाथ मे सौपी गई है,इससे पूर्व कोतवाली में कभी किए महिला को प्रभारी नही बनाया गया है,कुछ दिन पूर्व ही सरगुजा एसपी टीआर कोशिमा ने आदेश जारी कर इंस्पेक्टर, एसआई,एएसआई सहित 15 पुलिस कर्मियों का तबादला हुआ था,जिसमे अम्बिकापुर की महिला थाना प्रभारी तरसीला टोप्पो को कोतवाली प्रभारी बनाया गया था,जहा आज महिला टीआई ने कोतवाली में पदभार ग्रहण किया है,1998 में भर्ती हुई तरसीला टोप्पो की पहली पोस्टिंग अविभाजित मध्यप्रदेश के जबलपुर में हुई जिसके बाद वह छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, सूरजपुर और सरगुजा पुलिस विभाग में अपनी सेवा देते आ रही है,कोतवाली से पूर्व महिला टीआई तरसीला टोप्पो अम्बिकापुर के आजाक थाना व महिला थाना की टीआई रह चुकी है,आज कोतवाली का प्रभार ग्रहण करते कोतवाली प्रभारी तरसीला टोप्पो ने बताया कि शहर में पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल बना रहे और शहर की जनता को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो इस बात का ध्यान रखा जाएगा,इसके साथ ही शहर में लगातार हो रही चोरी की घटाओ को रोकने पुलिस टीम बना कर कार्य करेगी जिससे शहर में हो रही चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके,और लोगो का सहयोग भी मिलता रहे जिससे पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल बना रहे।