
बिश्रामपुर -बालू से लदी ट्रक ने बाइक सवार युवक को जबरदस्त ठोकर मार दी जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार आरटीआई कॉलोनी निवासी संजय शर्मा आत्मज दुर्गा शर्मा उम्र 24 वर्ष अपनी मोटरसाइकिल से अंबिकापुर व्यवसायिक कार्य के लिए गया हुआ था दोपहर 2.25 बजे घर लौट रहा था इसी बीच जयनगर थाना अंतर्गत केनापारा पर्यटन स्थल के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 43 पर जयनगर की ओर से जा रही है बालू से लदी अज्ञात ट्रक ने जबरदस्त ठोकर मार दी संजय शर्मा की घटनास्थल पर हैं दर्दनाक मौत हो गई। इस खबर की सूचना जैसे ही नगर पंचायत बिश्रामपुर की आरटीआई कॉलोनी सर्व सिद्धि हनुमान मंदिर के सामने रहने वाले किराना व्यवसाई दुर्गा शर्मा के परिजनों के घर में और कॉलोनी में कोहराम मच गया ।परिजनों को रो रो कर बुरा हाल है। बताया जाता है कि व्यवसाय दुर्गा शर्मा का दो पुत्रों में से यह बड़ा पुत्र था। मृदुभाषी मिलनसार संजय शर्मा किसी निजी कंपनी में कार्य कर रहा था इसी सिलसिले में वह अंबिकापुर गया था ।दोपहर 2 ,25 में घर वापस लौट रहा था इसी दौरान तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से बालों से लोड अज्ञात ट्रक ने ठोकर मार दी जिससे संजय शर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से संजय शर्मा हेलमेट भी पहन रखा था परंतु बालू से लदी ट्रक की रफ्तार ने एक मासूम युवक की जान ले ली।












