छत्तीसगढ़राज्यरायपुर

एसपी ने देवरी में किया गया समाधान शिविर का आयोजन

एसपी ने देवरी में किया गया समाधान शिविर का आयोजन

WhatsApp Image 2025-10-30 at 2.49.35 PM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

बेमेतरा – मुख्यमंत्री के मंशानुरूप पुलिस महानिदेशक के दिशा निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज बीएन मीणा के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा पुलिस अनुविभाग बेरला थाना बेरला क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी में समाधान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा पुलिस अनुविभाग बेरला क्षेत्र अंतर्गत थाना बेरला क्षेत्र के ग्राम देवरी में 11 सितंबर को समाधान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें एक स्कुली छात्रा ने समस्या बतायी कि गांव के लोग मृत मवेशी को स्कुल के आस-पास फेक देते हैं, जिसकी दुर्गंध से पढाई करने में परेशानी होती हैं, वही मौके पर गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि आसपास ग्राम बुचीडीह, सरदा में अवैध शराब बिक्री होने से और असामाजिक तत्वों की भीड होने से स्कुल आने-जाने में बच्चो को परेशानियों का सामना करना पडता हैं। अवैध शराब बिक्री की शिकायत पर एसपी बेमेतरा ने तत्काल थाना प्रभारी विवेक पाटले को कार्यवाही करने निर्देशित किया। गांव के एक व्यक्ति ने गांव में अतिक्रमण हटाने एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा भी अपनी शिकायत/गुजारिश किये जिसकी समस्या को स्वयं सुना एवं शिकायत का निराकरण मौके पर ही किया जाना संभव था उनका समाधान तत्काल किया गया। राजस्व विभाग एवं बिजली भाग से संबंधित शिकायत को संबंधित विभाग को थाना प्रभारी को सूचित करने निर्देशित किया गया।
एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता ने ग्रामवासियों को “अभिव्यक्ति” महिला सुरक्षा ऐप एवं “हमर बेटी हमर मान” के तहत सेल्फ डिफेंस, महिलाओं पर हो रहे अपराध एवं मोबाइल से सम्बन्धित होने वाले अपराध एवं उनके रोकथाम तथा महिलाओं एवं बालिकाओं पर हो रहें लैंगिक शोषण के बचाव एवं कारण से संबंधित तथा सायबर अपराधों से बचाव हेतू महत्वपूर्ण जानकारी दी। बेटी बचाव, बेटी पढाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया गया। समाधान हेल्पलाइन नंबर 9479257558 देकर अपनी समस्या एवं शिकायत की जानकारी तुरंत पुलिस को देने हेतु सलाह दी गई तथा किसी भी प्रकार के नशे का सेवन न करने, परिवार गांव समाज को नशा मुक्त बनाने एवं देश के विकास में सहयोग प्रदान करने, नशे के कारणों व उनसे व्यक्ति व समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव व नशे की लत से मुक्ति के उपाय विषय पर सार्थक चर्चा परिचर्चा की गई तथा युवाओ को नशे से दूर रहने समझाईस दिया गया। साथ ही कहा कि पुलिस आपकी सहायता के लिए ही है और आप पुलिस को अपना मित्र ही समझे आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता हैं। समाधान शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य पुलिस और जनता के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने तथा जनता के द्वारा बताई जाने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण करना हैं। साथ ही कहा कि आने वाला समय अभी चुनाव का है अभी हमारे भारत का लोकतंत्र सबसे बडे लोक तंत्र है हमें अपनी भागीदारी देनी हैं। आप लोग जितने भी 18 वर्ष से उपर आयु के हैं वें सभी अपने मताधिकार का उपयोग करें और जिस दिन मतदान होना है उस दिन अपना सब काम छोड कर मतदान करें। एसपी बेमेतरा भावना गुप्ता ने छात्र छात्राओ को पढाई के संबंध में मार्गदर्शन देते हुए कहा कि अनुशासन में रहने, अनुशासन में रहकर ही लक्ष्य को प्राप्त करने समझाईस दिया गया तथा छात्र, छात्राओं को भविष्य के सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित किया एवं विषम परिस्थितियों में अपनें नैतिक बल ऊंचा रखना, परिस्थितियों से लडने के लिए कई उदाहण प्रस्तुत कर टिप्स दिये गए। उन्होनें छात्राओं से कहा कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मोटीवेंशन कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा। जिससे जिले के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सहयोग मिल सकें। एएसपी बेमेतरा पंकज पटेल ने समाधान के उपयोगिता के बारे में बताया कि एसपी बेमेतरा द्वारा जारी किया गया हेल्पलाईन नंबर एक बहुत ही महत्वपूर्ण माध्यम बना हैं, उन्होनें बताया इस हेल्पलाईन को स्वयं पुलिस अधीक्षक की निगरानी में संपादित किया जा रहा हैं, जिसका अधिक से अधिक उपयोग कर समस्याओं को बताने समझाईश दिया गया। साथ ही यातायात के नियमों का हमेशा पालन किये जाने एवं सभी को हेलमेट पहनने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यातायात के नियमों का हमेशा पालन करने एवं अधिक से अधिक हेलमेट धारण संबंधी प्रोत्साहन देने हेतु पुलिस का सहयोग करें, जिससे सड़क हादसों के दौरान संभावित हेलमेट नहीं पहनने के कारण हो रही मौतो को रोका जा सकें। एसडीएम बेरला युगल किशोर उर्वशा ने पुलिस द्वारा आयोजित समाधान शिवर को बहुत ही उपयोगी और जनता के लिए सहयोगी बताया, साथ ही आने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सभी को शांति पूर्ण चुनाव में भाग लेने और अधिक से अधिक मतदान करने के साथ साथ नये युवा मतदाताओं को नाम जुडवाने हेतु जागरूक किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बेमेतरा भावना गुप्ता ने ग्रामवासियों को मतदान के लिए जागरूक किया और मतदाताओं को मतदान की शपथ दिलाई। जागरूकता कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा गांव के प्रतिभावान छात्राओं को सम्मानित किया गया तथा महिला स्वसहायता समुह, ग्रामीणों एवं बच्चों को हेल्मेट, छतरी, कापी पेन का वितरण किया गया। स्कुली छात्राओं ने एसपी से रूबरू हुये और एसपी से बातचीत कर खुशी जाहिर किये। उक्त कार्यक्रम में एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक विवेक पाटले, तहसीलदार सरिता मढरिया, सायबर सेल प्रभारी अरविंद शर्मा व सायबर टीम, ग्राम सरपंच भारती विमल साहू, उप सरपंच पेखन लाल साहू, पंच चंद्रकांत साहू, टीकाराम साहू, पंच रत्ना साहू, रामेश्वरी साहू, नीरू यादव एवं ग्राम देवरी के वरिष्ठ नागरीकगण एवं थाना बेरला के अन्य पुलिस अधि./कर्म.उपस्थित रहें।

Ashish Sinha

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-10-20-at-8.37.24-PM-1-300x280
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!