
अम्बेडकर जयंती के पूर्व संध्या में डीएवी मुख्यमंत्री स्कूल में हुए विविध आयोजन
अम्बेडकर जयंती के पूर्व संध्या में डीएवी मुख्यमंत्री स्कूल में हुए विविध आयोजन
बेमेतरा – सीबीएसई डीएवी एमपीएस स्कूल जांता में डॉ भीमराव अंबेडकर सविधान निर्माता, विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ, समाज सुधारक, भारतीय सविधान के जनक, महान युग प्रवर्तक अम्बेडकर की जयंती के पूर्व संध्या विद्यालय में विविध कार्यक्रम निबंध लेखन, चित्रकला, भाषण व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि का विभिन्न आयोजन किया गया। संविधान शिल्पी डॉ. भीमराव आंबेडकर की 14 अप्रैल रविवार को इस वर्ष 134 वीं जयंती के रूप में पूरे भारत देश सहित पूरी दुनिया में एक उत्सव के रूप में मनाई जाएगी। अम्बेडकर जयंती को ‘समानता दिवस’ और ‘ज्ञान दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता हैं। संस्था के प्राचार्य पीएल जायसवाल के मार्गदर्शन में एक्टविटी इंचार्ज राजा तंतुवेय, छोटु राम साहू व अखिलेश पटेल के नेतृत्व में आज डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल जांता में अनेकों कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें स्कूल के छात्र छात्रो नें बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लिया। अम्बेडकर के जयंती के पूर्व संध्या में शनिवार को सभी विद्यालय एक्टिविटी हाऊस के चारों हाऊस के विद्यार्थियों में निबंध लेखन, भाषण, चित्रकला व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अम्बेडकर के जीवन परिचय के व्याख्यान किया गया। विद्यालय के प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में श्रद्धानन्द हाऊस 4 अंक एवं महात्मानन्द 4 अंक दोनों हाऊस के समान 4 अंक के साथ प्रथम रहा। विवेकानंद हाऊस 3 अंक के साथ द्वितीय रहा एवं दयानंद हाऊस 2 अंक के साथ तृतीय रहा। सभी प्रतिभागियों को प्राचार्य द्वारा सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किए गए। प्राचार्य पीएल जायसवाल के द्वारा सर्वप्रथम दीपमज्योति प्रजवल्लित व गायत्री मंत्र के उच्चारण व डीएवी गान के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ करते हुए उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि अम्बेडकर विपुल प्रतिभा के छात्र थे। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय और लंदन स्कूल ऑफ़ इकोनॉमिक्स दोनों ही विश्वविद्यालयों से अर्थशास्त्र में डॉक्टरेट की उपाधियाँ प्राप्त कीं तथा विधि, अर्थशास्त्र और राजनीतिज्ञ भी थे। समाज में ब्याप्त कुरूतियों और छुआछूत की प्रथा से लोगों को बाहर आने के लिए अनेकों महान कार्य किए। सन 1990 में उन्हें भारत रत्न, भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से मरणोपरांत सम्मानित किया गया था। 14 अप्रैल को उनका जन्म दिवस अम्बेडकर जयंती के तौर पर भारत समेत दुनिया भर में मनाया जाता हैैं। प्राचार्य ने अपनी शुभकामना संदेश में कहा कि डॉ. अम्बेडकर एक महामानव, सच्चे देश भक्त और महान मानवतावादी थे। बाबा साहब ने सामाजिक समानता, मौलिक अधिकार, मानवीय न्याय, समाजवाद तथा देश की एकता के लिए संघर्ष के पथ में अपने प्राणों की आहुति दी। ऐसे महान मसीहा को उनकी जयंती के अवसर पर शत-शत नमन। कार्यक्रम का संचालन छोटु राम साहु ने किया। प्राचार्य, शिक्षक व सभी छात्रों ने कार्यक्रम के अंत में एक साथ शान्ति पाठ करते हुए कार्यक्रम की समापन किया। विद्यालय से शिक्षक ललित देवांगन, अखिलेश पटेल, राहुल पटेल, निशु गुप्ता, अनिल चन्द्रवंशी, ज्ञानेश्वर साहू, मनीषा सोनी, दीपिका वर्मा, आयुषी जैन, कैलाश सिंह, गोविंद प्रसाद साहू, राजा तंतुवाय, रेणुका पटेल, छोटु साहू, सुमित्रा पटेल, सरिता साहू, रितिका साहु, सविता साहु, आरती धीवर, सुखदेव साहू, विजय चंद्राकर, गीता, युवराज, नरेश सहित सभी के सहयोग से कार्यक्रम सफल हुए।