विश्व पर्यावरण दिवस पर होली क्रॉस विमेंस कालेज के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा ऑनलाइन पर्यावतण और जैव विविधता विषय पर वेबिनार का अयोजन ऑनलाइन
विश्व पर्यावरण दिवस पर होली क्रॉस विमेंस कालेज के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा ऑनलाइन पर्यावतण और जैव विविधता विषय पर वेबिनार का अयोजन ऑनलाइन किया गया ! इस कार्यकम में अंबिकापुर के स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी द्वारा विभिन्न वीडियो के मध्यम से सांपो का रेस्क्यू करते हुए दिखाया गया ! विभिन्न संकाय से करीब 100 से अधिक विद्यार्थियों ने इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की सराहना की ! श्री सत्यम द्विवेदी जी द्वारा कई प्रकार की जानकारियां प्रश्न उतर क्रम में दी गई ! जैव विविधता संरक्षण के साथ पर्यावरण जागरूकता पर लोगो को जागरूक किया गया ! प्राचार्य डॉक्टर शांता जोसफ के मार्गदर्शन और अर्थ शास्त्र की विभागाध्यक्ष डॉक्टर कल्पना गुहा के निर्देशन में आज का यह कार्यक्रम सराहनीय रहा इस विभाग की। डॉक्टर नीना गुप्ता सोनी गुप्ता दीक्षा सिंह और सभी प्रधान अध्यापकों का योगदान रहा