

अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में शांति नगर की विद्युत समस्या का होगा निदान
प्रदेश खबर बिश्रामपुर – शांति नगर में अप्रैल माह की प्रथम सप्ताह में नए विद्युत ट्रांसफार्मर लगाकर विद्युत समस्या का निदान कर लिया जाएगा
उक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण केंद्र विश्रामपुर के उपयंत्री अनुरंजन कुजूर ने बताया कि लंबे समय से ग्राम पंचायत शिवनंदन पुर के शांति नगर इलाके में विद्युत वोल्टेज की समस्या आने से उपभोक्ताओं के परेशानियां की शिकायत बार-बार आ रही थी ।जिसे संज्ञान में लेते हुए विभाग ने नवीन 100 केवी का ट्रांसफार्मर स्थापित करने का निर्णय लिया है । नवीन ट्रांसफार्मर अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह यानी 5 अप्रैल तक स्थापित कर दिया जाएगा ।जिससे उपभोक्ताओं का विद्युत समस्या का निदान हो जाएगा ।उपयंत्री श्री कुजूर ने बताया कि शांति नगर में पूर्व से 200 केवी का ट्रांसफार्मर संचालित है जो 200 उपभोक्ताओं के लिए पर्याप्त नहीं था ।अब नवीन ट्रांसफार्मर स्थापित कर दिए जाने से शांति नगर की विद्युत समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि शिवनंदन पुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के 6500 उपभोक्ताओं के लिए किसी प्रकार की विद्युत समस्या नहीं है ।यहां ट्रांसफार्मर स्थापित कर विद्युत वितरण किया जा रहा है। इन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की है कि यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो उसे कार्यालय में आकर अपनी समस्या का निदान करा सकता है। बाहरहाल शांति नगर में अतिरिक्त विद्युत ट्रांसफार्मर स्थापित अगले महीने कर दिए जाने से उपभोक्ताओं के लिए इस गर्मी में बहुत राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है ।
[contact-form][contact-field label=”Name” type=”name” required=”true” /][contact-field label=”Email” type=”email” required=”true” /][contact-field label=”Website” type=”url” /][contact-field label=”Message” type=”textarea” /][/contact-form]
