
बिश्रामपुर का हरगमौला खिलाड़ी एवं युवा गायक का दुखद निधन शोक
बिश्रामपुर का हरगमौला खिलाड़ी एवं युवा गायक का दुखद निधन शोक
गोपाल सिंह विद्रोही //प्रदेश खबर प्रमुख छत्तीसगढ़//बिश्रामपुर -विश्रामपुर का होना हर युवा खिलाड़ी एवं गायक हरपाल सिंह सोहेल का आज दुखद निधन की खबर से पूरा शहर में दुख का वातावरण निर्मित हो गया ।
जानकारी के अनुसार स्थानीय गुरु गोविंद सिंह गुरुद्वारा के बाजू में रहने वाले युवा खिलाड़ी एवं गायक हरपाल सिंह सोहेल आत्मक स्व सरदार करनेल सिंह सोहेल का 28 वर्ष की अवस्था में दुखद निधन हो गया ।बताया जाता है कि गायक एवं युवा क्रिकेट खिलाड़ी हरपाल सिंह पीलिया रोग के शिकार थे जिनका इलाज अंबिकापुर के एक निजी चिकित्सालय में चल रहा था ।आज प्रातः 9:बजे उनके निधन का समाचार जैसे शहर में आया पूरा शहर शोक के माहौल में डूब गया। खासकर युवाओं में घोर निराशा एवं दुख का बादल छाए रहे। स्वर्गीय हरपाल सिंह सूरजपुर अधिवक्ता एवं गायक मनजीत सिंह सोहेल का भतीजा थे। युवा खिलाड़ी एवं गायक हरपाल सिंह क्रिकेट के विश्रामपुर का जादूगर कहे जाते हैं थे तथा संगीत में उनका जबरदस्त लगाव था वे अच्छे गायक थे। एसईसीएल उनकी प्रतिभा को देखकर अपनी क्रिकेट टीम में जगह प्रदान की थी, उनके आकस्मिक निधन से युवा खिलाड़ियों में काफी निराशा देखी जा रही है ।आज गुरु सिंह सभा गुरुद्वारा में अरदास के पश्चात रिहंद नदी के तट पर काफी लोगों की उपस्थिति में अंतिम संस्कार किया गया। स्वर्गीय हरपाल सिंह सरदार करनैल सिंह के सबसे छोटे पुत्र थे।