छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़रायपुर

प्रदेश भर से आए सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर्स से मिले सीएम भूपेश बघेल, कहा शैतानी भरे सवाल सुन कर हुआ निरुत्तर ,पर मज़ा आ गया

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आम जनता से भेंट-मुलाकात के बाद आज यू टयूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर से आज शाम भेंट- मुलाकात के कार्यक्रम में शामिल हुए कार्यक्रम के दौरान प्रदेश भर से आए सोशल मीडिया इन्फ्लूएंशर्स के साथ मुख्यमंत्री  ने काफ़ी देर बातचीत की उन्होंने कहा सबकी रचनात्मक देखकर बहुत खुशी हुई।इन सबने शैतानी भरे ऐसे-ऐसे सवाल मुझसे पूछे, जिन पर मुझे निरुत्तर भी होना पड़ा।सभी इन्फ्लूएंशर्स को मैंने हरेली_तिहार के साथ अपनी संस्कृति को प्रमोट करने का आग्रह किया है। साथ ही हरेली पर मुख्यमंत्री निवास में सभी को आमंत्रित भी किया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का मानना है कि अपने योगदान से यू टयूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ-साथ हमारे छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार हमारे सुंदर और समृद्ध छत्तीसगढ़ की प्रतिष्ठा बढ़ा रहे हैं। यह रचनात्मक का क्षेत्र है, जिन लोगों ने इस क्षेत्र को अपनी कलात्मक अभिव्यक्ति के लिए चुना है। उनका प्रोत्साहन और उत्साहवर्धन जरूरी है। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने इनके साथ अपनी भेंट-मुलाकात तय की है।

गौरतलब है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय है, सूचनाओं के सम्प्रेषण और मनोरंजन जगत में इसकी प्रभावी भूमिका से इंकार नहीं किया जा सकता । छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों का छत्तीसगढ़िया संस्कृति को आगे बढ़ाने में अतुलनीय योगदान रहा है। नए जमाने के चलन के साथ इन कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति में रोचकता और लोगों के बीच अपना आकर्षण बनाए रखा है। जनसमुदाय को बड़ी उत्सुकता के साथ इन कलाकारों की प्रस्तुति का इंतजार रहता है।

 सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य और इसकी गौरवशाली संस्कृति को देश और दुनिया के सामने प्रभावशाली और रोचक ढंग से प्रस्तुत करने में यू टयूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के साथ छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं, जिसकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। इनके द्वारा अपनी रचनात्मकता, सोशल नेटवर्किंग कौशल के साथ प्रभावशाली प्रस्तुति लोगों के बीच विश्वास कायम कर रही हैै।

Pradesh Khabar

8d301e24-97a9-47aa-8f58-7fd7a1dfb1c6 (2)
e0c3a8bf-750d-4709-abcd-75615677327f

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!