ताजा ख़बरेंब्रेकिंग न्यूज़रायपुर

मानसून सत्र का दूसरे दिन : संविदा कर्मियों पर होंगे सवाल…विधानसभा में आज हंगामे के आसार

रायपुर। विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वर्ष 2023-24 के प्रथम अनुपूरक अनुमान का उपस्थान करेंगे। मंत्रिमंडल में अविश्वास प्रस्ताव प्रस्तुत करने की अनुमति के लिए प्रस्ताव लाया जाएगा। प्रश्नकाल में उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव उद्योग मंत्री कवासी लखमा उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल सवालों का सामना करेंगे।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

मार्च 2023 सत्र के समयपूर्व सत्रावसान के कारण बैठक हेतु पूर्व निर्धारित तिथि की मुद्रित प्रश्नोत्तरी को पटल पर रखा जाएगा। मार्च 2023 सत्र के अपूर्ण उत्तरों के पूर्ण उत्तरों के संकलन को पटल पर रखा जाएगा। राज्यपाल से अनुमति प्राप्त विधेयको की सूचना के अलावा लघु वनोपज समितियों में गड़बड़ी व जर्जर सड़क पर वन मंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री का ध्यान आकर्षण करवाया जाएगा। मंत्री उमेश पटेल निजी विश्वविद्यालय स्थापना एवं संचालन संशोधन विधेयक, मंत्री रविंद्र चौबे छत्तीसगढ़ विधान मंडल सदस्य निरहर्ता विधेयक, मंत्री जयसिंह अग्रवाल भारतीय स्टांप छत्तीसगढ़ संशोधन विधेयक 2023 प्रस्तुत करेंगे।

शराब दुकानों पर अधिरोपित या हटाये गए करो की जानकारी

शराबबंदी पर हुई कार्रवाई प्रदेश में शराब दुकानों की संख्या, उसमें प्लेसमेंट कर्मचारियों को दिए गए रोजगार, जहरीली शराब से हुई मृत्यु, शराब दुकानों पर अधिरोपित या हटाये गए करो की जानकारी, शराब दुकानों पर लगाए गए टैक्स व उससे हुए मूल्यवृद्धि की जानकारी, मदिरा दुकानों में कोई अनियमितता की शिकायतें प्रदेश में पिछले 4 सालों में हुए इन्वेस्टर मीट की जानकारी प्रदेश में हुए इन्वेस्ट व स्थापित किया प्रक्रियाधीन उद्योगों की जानकारी उससे मिले रोजगार की जानकारी, शराबबंदी हेतु गठित समिति की जानकारी, आबकारी कर से मिले राशि का उपयोग, शराब घोटाले पर की गई कार्यवाही, शराब सप्लाई हेतु ठेका लेने वाली कंपनियों की जानकारी उद्योगों को विद्युत शुल्क में दी गई छूट।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

बेरोजगारी भत्ता देने के नियम बोलेंगे मंत्री उमेश पटेल

मंत्री उमेश पटेल से प्रदेश में बेरोजगारों की संख्या, बेरोजगारी भत्ता देने के नियम, पात्रता व शर्तें, बजट में स्वीकृत नवीन महाविद्यालय में पदस्थापना, आईटीआई में संविदा में कार्यरत अतिथि शिक्षकों के नवीन भर्ती होने से सेवा से पृथक करने की जानकारी, खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार राशि का वितरण, राजीव युवा मितान क्लब की दूसरी किश्त का भुगतान, प्रदेश में संचालित शासकीय अनुदान प्राप्त प्राइवेट कॉलेजों की जानकारी व उसमे प्रवेशित छात्र-छात्राओं की जानकारी, प्रदेश में 4 वर्षों में खोले गए शासकीय महाविद्यालयों, आईटीआई,पॉलिटेक्निक कॉलेजों की जानकारी तथा उसमें सृजित पद पर पदस्थ प्राध्यापकों व कर्मचारियों के रिक्त पदों की जानकारी मांगी गई है।

आज विपक्ष सदन में नग्न प्रदर्शन का मुद्दा उठाएगी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्रथम अनुपूरक अनुमान पेश करेंगे. विधानसभा में आज विपक्ष सदन में नग्न प्रदर्शन का मुद्दा उठाएगी. बीजेपी विधानसभा अध्यक्ष से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा कराने की करेगी मांग भी विपक्ष करेगा. बीजेपी ने अविश्वास प्रस्ताव में सरकार के खिलाफ 109 पन्ने का आरोप पत्र तैयार किया है

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!