
देवरबीजा पुलिस ने एक सटोरिये पर की कार्यवाही
बेमेतरा – जिला पुलिस के द्वारा जारी एक हेल्प लाईन नंबर 9479257558 एक व्यक्तिय से समाधान नंबर पर शिकायत प्राप्त हुआ कि पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्रांतर्गत बाजार चौकी देवरबीजा में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखता हैं। समाधान में उक्त शिकायत प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता द्वारा समाधान सेल प्रभारी श्रीमती कौशिल्या साहू एवं पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी को आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किये। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल व एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में बेमेतरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज 20 जुलाई को पुलिस चौकी देवरबीजा क्षेत्रांतर्गत देवरबीजा बाजार चौक में आमजगह पर विभिन्न नम्बरो पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है की सुचना पर पुलिस चौकी देवरबीजा स्टाफ देवरबीजा बाजार चौक पहुचने पर सुचना मिली कि महाकाल मंदिर के पास तालाब पार में मनीष ऊर्फ शिवा साहू विभिन्न नम्बरों पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा हैं की सुचना पर पहुच कर शिकायत के अधार पर रेड कार्यवाही किया गया, रेड कार्यवाही के दौरान आरोपी को विभिन्न नम्बरों पर रूपये पैसो का दांव लगाकर सट्टा-पट्टी लिखते पकडा गया। पुलिस चौकी देवरबीजा में जुआ सट्टा का 1 प्रकरण दर्ज कर 1 आरोपी के विरूद्ध धारा 6 छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषध) अधिनियम 2022 के तहत कार्यावाही की गई हैं। आरोपी मनीष ऊर्फ शिवा साहू पिता द्वारिका साहू उम्र 30 साल निवासी देवरबीजा चौकी देवरबीजा के कब्जे से कुल जुमला नगदी रकम 2300 रूपये एवं सट्टा-पट्टी एवं पेन को जप्त किया गया हैं। उपरोक्त कार्यवाही में समाधान सेल एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, पुलिस चौकी देवरबीजा प्रभारी सउनि सुभाष सिंह, प्रधान आरक्षक भागवत सिंह, आरक्षक डामन धीवर, रमेश चंद्रवंशी, बसंत यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।