छत्तीसगढ़धमतरीराज्य

धमतरी : अमृत सरोवर निर्माण में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया श्रमदान

धमतरी : अमृत सरोवर निर्माण में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने किया श्रमदान

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM
mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

धमतरी, 15 अप्रैल 2023/भारत की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शासन द्वारा “ आजादी के अमृत महोत्सव“ कार्यक्रम चलाया जा रहा है। , विकासखण्ड नगरी के ग्राम पंचायत मोदे में मनरेगा अंतर्गत स्वीकृत “अमृत सरोवर भूतही तलाब गहरीकरण कार्य मोदे’ में बीते दिनों ग्रामीणो के द्वारा श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे सर्वप्रथम ग्रामीणो द्वारा माननीय जनप्रतिनिधियो, ग्राम के वरिष्ठ नागरिको एवं अधिकारी, कर्मचारी की उपस्थिति में बाबा भीमराव अम्बेडकर की जंयती मनाई, तत्पश्चात 150 से अधिक ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान का कार्यक्रम सफल बनाया। सामूहिक श्रमदान के अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत नगरी श्रीमती दिनेश्वरी नेताम, जनपद पंचायत सदस्य श्री मन्नूलाल यादव, सरपंच श्रीमती मिथलेश श्रीमाली, ग्राम पंचायत मोदे एवं ग्राम के अन्य पंचगण उपरोक्त जन-प्रतिनिधियो द्वारा श्रमदान में सहभागिता निभाई। इसके साथ ही अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सुश्री गीता रायस्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी श्री एल. एन. पटेल एवं जनपद पंचायत मनरेगा शाखा से कार्यक्रम अधिकारी श्री आयुष झॉ व तकनीकी सहायक श्री टी.डी. कश्यप, श्री हुपेन्द्र देवागंन, एवं सहयोगी श्री टेमन साहू ने भी श्रमदान में ग्रामीणों के साथ मिलकर सहभागिता निभाई।
ज्ञात हो कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवरो का निर्माण, भारत के स्वतंत्रता सेनानी, देश के वीर शहीदों की याद में उनके सम्मान में निर्माण कराया जा रहा है। इसी तारतम्य में विकासखण्ड नगरी के 32 ग्राम पंचायतो में अमृत सरोवरो का निर्माण किया जा रहा है। ग्राम पंचायत मोदे में 13 लाख रुपये की लागत से “भूतही तालाब अमृत सरोवर में गहरीकरण इनलेट आउटलेट एवं झण्डा चबुतरा सह नागरिक सूचना पटल का निर्माण किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम में श्रमदान के साथ-साथ अंशदान में भी उपस्थित जनप्रतिनिधियो एवं अधिकारी, कर्मचारी ने सहयोग प्रदान किया। जिसके अंतर्गत अमृत सरोवर में वृक्षारोपण हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी द्वारा 05 नग ट्री गार्ड प्रदाय करने एवं सरपंच ग्राम पंचायत मुनईकेरा द्वारा 02 नग ट्री गार्ड प्रदाय करने अंशदान में सहयोग किया। तत्पश्चात सरपंच ग्राम पंचायत मोदे द्वारा समस्त उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी-कर्मचारी का ग्राम पंचायत मोदे की ओर से कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आभार व्यक्त किया गया।

Keshri shahu

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!