
पंचायत मंत्री रविंद्र चौबे ने कलेक्ट्रेट में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का किया अनावरण
बेमेतरा – आज 15 अगस्त के पवन अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे ने जिला कार्यालय परिसर (कलेक्ट्रेट) में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया और विधि विधान से पूजा अर्चना और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। विशेष अतिथि संसदीय सचिव व विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे, स्थानीय विधायक आशीष छाबड़ा शामिल हुए। अनावरण से पहले अतिथियों का कलेक्टर पदुम सिंह एल्मा ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। मंत्री श्री चौबे ने महतारी प्रतिमा अनावरण के उपरांत पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक हैं। उन्होंने कहा कि सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाई जा रही हैं, इससे छत्तीसगढ़ के नागरिकों में अपनी संस्कृति को लेकर चेतना जागृत रहेगी। तीज-त्यौहार, लोक परम्पराओं को जानने-समझने का भावी पीढ़ी को पर्याप्त अवसर मिले, यही हमारा प्रयास हैं। श्री चौबे ने कहा की छत्तीसगढ़ सरकार अपनी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही हैं। प्रदेश सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ के परंपरागत तिहारों का आयोजन किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ी बोली, गीत, छत्तीसगढ़ की पहचान गमछा, तीजा-पोरा, अक्ती, हरेली, छेरछेरा जैसे लोक जीवन के तिहारों को व्यापक स्तर पर मनाने की सार्थक पहल हुई हैं और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा प्रत्येक जिलें में स्थापित करने का निर्णय लिए हैं, इसी क्रम में आज बेमेतरा जिला मुख्यालय परिसर में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण किया गया हैं। छत्तीसगढ़ महतारी को छत्तीसगढ़ के पारंपरिक परिधानों और आभूषणों में चित्रित किया गया हैं। हरे रंग की साड़ी पहने माता के बाएं हाथ में धान की बाली और हंसिया हैं। माता का दूसरा हाथ अभय मुद्रा में संतानों को आशीर्वाद दे रहा हैं। ये देश का इकलौता प्रदेश हैं जिसे मां के तौर पर पूजा जाता हैं। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती लीना मंडावी, अपर कलेक्टर द्वय डॉ. अनिल बाजपेयी, सीएल मार्कण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल सहित जिला स्तर के अधिकारी कर्मचारी और जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
 
				 
							
													 
					
 
							
													 
							
													 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









