
		छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़
		
	
	
CRPF जवान ने अपने सर्विस रिवाल्वर से खुद को मारी गोली, मचा हड़कंप
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को अपने बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। जवान को गोली लगने के बाद जिला अस्पताल बीजापुर लाया गाया था, जहां उनकी मौत हो गई। मृतक सीआरपीएफ जवान का नाम शशि अख्तर बताया जा रहा है। वहीं इस घटना के बाद से सीआरपीएफ कैंप में हड़कंप मच गया है। पुलिस और सीआरपीएफ के आला अधिकारी मामले की जांच में जुट गए हैं।
 
				 
							
													 
					
 
							
													
 
		 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													 
							
													









