
जिला बेमेतरा अंतर्गत तहसील दाढ़ी अस्तित्व में आयी और विधिवत कामकाज शुरू
मुख्यमंत्री बघेल ने महासमुंद से वर्चुअल शुभारंभ किया
बेमेतरा – आज रविवार 20 अगस्त से राज्य में 13 अनुविभाग और 18 तहसीलें अस्तित्व में आ गयी और यहां विधिवत कामकाज शुरू हो गया। जिला बेमेतरा अंतर्गत तहसील दाढ़ी का गठन किया गया है। आज से इस तहसील में कामकाज शुरू हो गया हैं। इसे मिला कर जिलें में तहसीलों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी। वर्तमान में 8 तहसील बेमेतरा, बेरला, साजा, नवागढ़, देवकर, थानखम्हरिया, नादघाट, और भिंभौरी हैं। जिलें में तहसील दाढ़ी की स्थापना से तहसीलों की संख्या बढ़कर 9 हो गयी हैं। इससे अब ज़िले में शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं प्रशासनिक कामकाज में कसावट लाने में सुविधा होगी। शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं स्थानीय आम जनता को आसानी से उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज रविवार 20 अगस्त को महासमुंद में पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती सद्भावना दिवस के अवसर पर वर्चुअल शुभारंभ किया। इन नवीन तहसीलों एवं अनुविभाग के प्रारंभ होने से राज्य में अब 122 राजस्व अनुविभाग एवं 250 तहसीलें हो जाएंगी।