
सीएम के जन्मदिन पर मितान क्लब ने मरीजों को बांटे फल
साजा – छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर राजीव मितान क्लब साजा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साजा में मरीजों को फलों का वितरण कर जन्मदिन मनाया। उक्त अवसर पर ईश्वर वर्मा राजीव मितान क्लब समन्वयक साजा, राजा चौबे, अंजोर यदु, विप्लव गौरहा, बलकरण वर्मा, आशीष शर्मा, सुशील निर्मलकर, कमलेश वर्मा, भूजल मिश्रा, मोंटी निर्मलकर एवं सदस्य उपस्थित थे।









