
हनुमान प्रकट उत्सव पर दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर, परोपकारी हनुमान मंदिर, सर्व सिद्धि हनुमान मे हुए विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर -श्री हनुमान प्रकट उत्सव पर आज दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर बस स्टैंड, परोपकारी हनुमान जी प्राचीन यज्ञ शाला अंबेडकर चोक, सर्वसिद्धि हनुमान मंदिर आरटीआई कॉलोनी सहित कोयलांचल के विभिन्न हनुमान मंदिरों में विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुए।
आज भगवान श्री राम जी के अनन्य भक्त श्री श्री 108 हनुमान जी का जन्म उत्सव पर्व पर उक्त मंदिरों में कई धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कराए जा रहे हैं, इस कड़ी में नगर के अंबेडकर चौक स्थित प्राचीन यज्ञशाला परिसर स्थित परोपकारी श्री श्री 108 हनुमान जी मंदिर में मंदिर के मुख्य पुजारी संत रामदास जी के मार्गदर्शन एवं बनारस उत्तर प्रदेश से आए पंडित चंद्रेश पांडे द्वारा विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान कराए गए। यहां भव्य भंडारा के साथ महिला शिव चर्चा मंडली द्वारा भजन कीर्तन एवं हनुमान चालीसा का वाचन हुआ ।इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में राजेंद्र प्रसाद गुड्डू ठाकुर, विवेक जायसवाल ,संजय चौधरी, वीरेंद्र कुशवाहा ,सुरेंद्र पाठक ,अजय भारती ,लखविंदर शर्मा ,मदन शर्मा, पंकज मोदनवार, सुदीप सिंह ,पिंटू ठाकुर आजके कार्यक्रम को संपन्न कराने में लगे रहे ।इस संबंध में सेवा कार्य में लगे विवेक जायसवाल ने बताया कि प्राचीन यज्ञ शाला में भव्य राम कथा का आयोजन पर विचार चल रहा है नगर वासियों से चर्चा कर भव्य रामकथा का आयोजन की योजना बन रही है।
बस स्टैंड स्थित दक्षिण मुखी संकट मोचन हनुमान मंदिर में वीर बजरंगबली जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया जा रहा है, जिसमे श्री अखंड रामायण पाठ 5 अप्रैल दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे प्रारंभ है जो आज गुरुवार को हनुमान जन्मोत्सव पर समाप्ति हुई । अखंड रामायण समाप्ति पश्चात विशाल प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया । सैकड़ों भक्त शामिल हुए। धार्मिक आयोजन में मंदिर के मुख्य पुजारी भोला महाराज एवं ज्योतिषाचार्य पंडित बालकृष्ण गर्ग के मार्गदर्शन में मंदिर समिति के सुभाष गोयल, आत्माराम मित्तल,मोहन लाल गोयल, विजय गोयल, सुशील जैन, शैलेश सिंह, दिनेश गोयल ,सुंदर मित्तल, राम नारायण सिंह ,बल्लू गोयल आदि अपनी सेवाएं दी। इसी तरह आरटीआई स्थित सर्व सिद्धि हनुमान मंदिर में विविध धार्मिक अनुष्ठान कराया गया मुख्य यजमान सर्व देव यादव सहीत नगरवासी धार्मिक कार्यक्रम में लगे रहे ।इस प्रकार पूरे कोयलांचल में बजरंगबली जन्म उत्सव पर विभिन्न मंदिरों में भक्तों के भीड़ लगी रही।