
पशु मालिकों अपने पशुओं को घर पर रखें, चौक सड़क पर धर पकड़ प्रारंभ – भूपेंद्र उपाध्याय
बेमेतरा – कलेक्टर के निर्देशानुसार बेमेतरा नगर अंतर्गत मुख्य मार्गों जैसे रायपुर रोड़, बेरला चौक, पुराना बस स्टैंड, नया बस स्टैंड, कवर्धा रोड के आवारा पशुओं को काऊ केचर के माध्यम से पकड़कर गौठान या कांजी हाउस में रखा जा रहा हैं। जिस हेतु नगर पालिका परिषद बेमेतरा द्वारा 19 लोगों की टीम बनाकर उक्त कार्य किया जा रहा हैं।मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका बेमेतरा भूपेंद्र उपाध्याय द्वारा बताया गया कि नगर पालिका प्रशासन टीम के द्वारा शहर के विभिन्न मार्गों व राष्ट्रीय राजमार्ग में सड़क पर बैठे आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई लगातार जारी हैं। जिसमें शहर के प्रमुख मार्गों से आवारा पशुओं को पकड़ कर गौठान (कांजी हाउस) में रखा जा रहा हैं। सीएमओ ने शहर के पशु मालिकों से अपील करते हुए कहा हैं कि अपने पशुओं को घर पर रखें, सड़क पर बैठें या घूमते पाए गए तो पालिका प्रशासन द्वारा उन पशुओं को पकड़ने के साथ पशु मालिकों को पर सख्त कार्रवाई किया जाएगा। आवारा पशुओं की वजह से सड़क पर आवागमन बाधित होने के साथ आयें दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। पालिका द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा हैं।
टोल फ्री नंबर 1100 निदान की मिली सुविधा – पालिका प्रशासन शहर में आवारा पशुओं के चलते होने वाली समस्या को जल्द से जल्द करने में जुटा हैं। इसके लिए जहां अब बड़े पैमाने पर आवारा मवेशियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा हैं, तो वहीं दूसरी ओर लोगों को निदान 1100 नंबर की सुविधा दी गई हैं। अपील में कहा कि कोई भी शहरवासी आवारा पशुओं के चौक, चौराहों, सड़कों पर मुख्य मार्ग पर बैठने पर टोल फ्री नंबर निदान 1100 पर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिससे शिकायत पर उस क्षेत्र में भी जाकर आवारा पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई प्रशासन द्वारा की जाएगी।












