
भिभौरी वासियों ने विधायक आशीष छाबड़ा का किया आभार व्यक्त
बेमेतरा – राज्य शासन द्वारा भिभौरी में महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने का आदेश जारी किए जाने से भिभौरी वासियों की खुशी का ठिकाना ना रहा, ग्रामवासियों ने विधायक कार्यालय बेमेतरा में आकर विधायक आशीष छाबड़ा का आभार व्यक्त किया। आभार व्यक्त करने वालों में भिभौरी ग्राम पंचायत की बड़ी संख्या में महिलाएं तथा बुजुर्ग के साथ युवा जन शामिल रहें। ज्ञात हो कि भिभौरी में महाविद्यालय प्रारंभ होने से वर्षों पुरानी मांग भिभौरी की पूरी होने जा रही हैं। महाविद्यालय के अभाव में अब तक हजारों की संख्या में लोग शिक्षा से वंचित होते रहे हैं क्योंकि भिभौरी से बेरला की दूरी लगभग 30 किलोमीटर होती हैं, जिस कारण से आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राएं अपने उच्च शिक्षा के अध्ययन के लिए बेरला अथवा अन्य शहर में अध्ययन नहीं कर पाते थे। विधायक आशीष छाबड़ा ने ग्रामवासियों की समस्याओं को देखते हुए लगातार मुख्यमंत्री के समक्ष इस विषय पर अपनी बात रखीं, विधायक आशीष छाबड़ा की बार-बार मांगों को सुनकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आखिरकार महाविद्यालय प्रारंभ करने की घोषणा पूर्व में ही कर दी थी, किंतु प्रशासनिक आदेश जारी नहीं हो पाने के कारण महाविद्यालय प्रारंभ करने की कार्रवाई नहीं की जा सकती थी, किंतु अब राज्य शासन ने महाविद्यालय प्रारंभ किए जाने का प्रशासनिक पत्र भी जारी कर दिया हैं। साथ ही साथ महाविद्यालय के लिए आवश्यक सेटअप 33 स्टाफ सहित प्राचार्य का पद भी राज्य सरकार ने स्वीकृत किया हैं। महाविद्यालय प्रारंभ होने से आसपास के लगभग 25-30 ग्रामों में बच्चें उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। ज्ञात होगी विधायक आशीष छाबड़ा अपने विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास को लेकर विशेष रूप से शिक्षा स्वास्थ्य के लिए हमेशा से सजग रहे हैं, जिसके कारण उनके 5 वर्ष के अल्प कार्यकाल में बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में बहुमुखी विकास कार्य हुए हैं। विधायक आशीष छाबड़ा के द्वारा स्वीकृत कराए गए महाविद्यालय का प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त पत्र प्राप्त होने पर भिभौरी सहित आसपास के ग्राम के लोगों ने भी विधायक आशीष छाबड़ा से मिलकर उनका आभार व्यक्त किया, जो उन्होंने अब तक पिछड़े हुए भिभौरी क्षेत्र के लिए मिल का पत्थर साबित होने वाले कार्यों की स्वीकृति प्रदान कराई हैं। इससे पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने भिभौरी को तहसील का दर्जा भी दिलाया हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को अब सुविधा प्राप्त होने लगी हैं। आभार व्यक्त करने वालों में महेस्वरी खिवराज धीवर सरपंच, राजेन्द्र वर्मा, भुलऊ वर्मा, मोतीलाल साहू, कुंजलाल साहू, कमलेश वर्मा, टीकम वर्मा, उमेश साहू, सरोज साहू सहीत बडी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहें।