
डोंगरगॉव सकल व्यापारी संघ का गठन सर्वसम्मति से व्यापारियों के मध्य किया गया
डोंगरगॉव सकल व्यापारी संघ का गठन सर्वसम्मति से व्यापारियों के मध्य किया गया जिसमे संघ के पदाधिकारियों का चुनाव और व्यापारी हितों को लेकर विभिन्न निर्णय लिए गए।
सकल व्यापारी संघ की गठन की प्रक्रिया में व्यापारियों ने सोशल ऐप के माध्यम से सर्वसम्मति से रामकिशन माहेश्वरी को अपना अध्यक्ष चुना उपाध्यक्ष पद पर मुकेश जैन का चुनाव किया गया संघ के सचिव पद पर सतीश जैन का निर्वाचन किया गया कोषाध्यक्ष के पद पर अतुल नाहटा को सर्वसम्मति से चुना गया व्यापारी संघ के गठन में डोंगरगॉव क्षेत्र में व्यापार करने वाले समस्त छोटे बड़े व्यापारियों को शामिल करते हुए समय-समय पर व्यापारियों को होने वाली दिक्कतों और उनकी जायज मांगों को एक नेतृत्व प्रदान करने की कोशिश की गई इस अवसर पर व्यापारी संघ की ओर से आगामी बैठक से पूर्व कोविड मरीजों की सेवा के लिए विशेष रुप से कार्य योजना तैयार की गई जिसमें शासकीय कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों को पोषण आहार देने और उनकी सुविधाओं को ध्यान देने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास किया गया इसके लिए व्यापारियों ने अपने स्तर पर उचित फंड एकत्रित किया व्यापारियों के संगठन में शामिल सभी व्यापारी वर्तमान महामारी के दौर में व्यापारिक हितों को एक तरफ रख कर सिर्फ सेवा के संकल्प के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध हुए डोंगरगॉव शहर में पहली बार वृहद स्तर पर निर्मित व्यापारी संघ में सभी व्यापारी शामिल होने के लिए आगे आए इस संबंध में संघ के अध्यक्ष रामकिशन माहेश्वरी ने बताया कि समय-समय पर व्यापारी वर्ग में संगठन की मांग उठती रही है और अंततः शहर में एक वृहद संगठन बना लिया गया है लेकिन कोरोना काल में व्यापारियों ने अपने मूल मकसद से अलग होकर कोविड मरीजों की सेवा का संकल्प लिया है व्यापारियों के नवनिर्मित संगठन की अन्य गतिविधियां बाद में तय की जाएगी और सकल व्यापारी संघ में सभी व्यापारीयो को मामूली सालाना शुल्क पर सदस्य बनाकर संघटन का विस्तार किया जाएगा।व्यापारी संघ के गठन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए वरिष्ठ व्यापारियों ने नवगठित पदाधिकारियों को बधाई प्रेषित करते हुए शहर के व्यापार जगत के लिए से अच्छी खबर कहा वरिष्ठ व्यापारीयो देशराज जैन आशाराम टावरी प्रकाश चंद सोनी मुरलीधर पंजवानी श्यामचन्द्र सोनी प्रकाश चंद बोहरा दिनेश नखत लष्मीनारायन गुप्ता रमेश गुप्ता ज्ञानचंद लोढ़ा दिलीप नाहटा घनश्याम गांधी गुलाब बोहरा अशोक बोहरा रानुलाल कोचर
जिनेंद्र जैन अजित जैन अमीर निर्वाण अली भाई सब्जी व्यापारी संघ आटो पार्ट्स संघ सेलून संघ होटल व्यापारी संघ मनिहारी संघ और फुटकर व्यापारी वर्ग सहित व्यापारियों ने बधाई दी है ।
राजनांदगांव से मानसिग की रिपोर्ट……