छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़राज्यसरगुजा

मुख्यमंत्री आज जिले को देंगे 247.91 करोड़ के विकास कार्यो की सौगात; विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से करेंगे वर्चुअल संवाद

 

WhatsApp Image 2025-10-30 at 2.49.35 PM

प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 15 जून को सरगुजा जिले में 247 करोड़ 91 लाख रुपए के 107 विभिन्न विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल मुख्यमंत्री निवास रायपुर से वीडियों क्रांफ्रेसिंग के जरिए अम्बिकापुर स्थित सर्किट हाउस में 15 जून को प्रातः 11 बजे से आयोजित कार्यक्रम में निर्माण एवं विकास कार्यों की सौगात देंगें। इनमें 165 करोड़ 33 लाख रुपए की लागत के 82 कार्यों का भूमिपूजन तथा 82 करोड़ 58 लाख रुपए की लागत के 25 कार्यों का लोकार्पण शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगरीय प्रशासन एवं विकास तथा जिले के प्रभारी मंत्री डाॅ. शिवकुमार डहरिया करेंगे एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री टी.एस. सिहदेव, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, जनजातीय मामले के केन्द्रीय राज्य मंत्री  रेणुका सिंह, लुड्रा विधायक डाॅ. प्रीतम राम, छ.ग. खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बाबरा, छ.ग. श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शफी अहमद, वनौषधि पादप विकास बोर्ड के अध्यक्ष बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, महापौर डाॅ. अजय तिर्की तथा जिला पंचायत अध्यक्ष  मधु सिंह विशिष्ट अतिथि होंगे।

प्रमुख भूमिपूजन कार्य- लोक निर्माण विभाग द्वारा 44 करोड रुपए़ की लागत के मां महामाया एयरपोर्ट का उन्नयन कार्य, 1 करोड़ रुपए की लागत के व्यवहार न्यायालय सीतापुर में न्यायिक कर्मचारी हेतु शासकीय आवास का निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 3 करोड़ रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम रजौटी में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 3 करोड़ 38 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 2 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम सूर में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 2 करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम देवगढ़ में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 2 करोड़ 11 लाख रुपए की लागत से सीतापुर विकासखण्ड के ग्राम रायकेरा में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 3 करोड़ 47 लाख रुपए की लागत से लुंड्रा विकासखण्ड में जल जीवन रेट्रोफिटिंग योजना, 2 करोड़ 60 लाख रुपए की लागत से बतौली विकासखण्ड में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सोलर आधारित नल कनेक्शन कार्य, 2 करोड़ 35 लाख रुपए की लागत से अम्बिकापुर विकासखण्ड में जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत सोलर आधारित नल कनेक्शन कार्य शामिल हैं।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

प्रमुख लोकार्पण कार्य- लोक निर्माण विभाग द्वारा 2 करोड 20 लाख रुपए़ की लागत के लुड्रा विकासखण्ड के ग्राम चिरगा में 1.80 कि.मी. में पुल सहित सड़क निर्माण, 4 करोड 27 लाख रुपए़ की लागत के लुड्रा विकासखण्ड के ग्राम धौरपुर में 3 कि.मी. लंबाई के सड़क निर्माण, 26 करोड 68 लाख रुपए़ की लागत के उदयपुर के ग्राम जरहाडांड़ से मुंदराडांड़ तक 13 कि.मी. लंबाई के सड़क निर्माण, 3 करोड 19 लाख रुपए़ की लागत के बतौली विकासखण्ड के ग्राम महेशपुर से बटईकेला तक 2.60 कि.मी. लंबाई के सड़क निर्माण, 2 करोड रुपए़ की लागत के अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम दरिमा हवाई अड्डे का रनवे के बाद नाली का निर्माण कार्य, जल संसाधन विभाग द्वारा 8 करोड 32 लाख रुपए़ की लागत के अम्बिकापुर विकासखण्ड में कंचनपुर जलाशय में निर्माण कार्य, 18 करोड रुपए़ की लागत के बतौली विकासखण्ड में लैगू व्यपवर्तन में एलबीसी कार्य, 13 करोड 71 लाख रुपए़ की लागत के बतौली विकासखण्ड में मांड व्यपवर्तन कार्य तथा 3 करोड 23 लाख रुपए़ की लागत के लखनपुर विकासखण्ड के तिरकेला जलाशय में निर्माण कार्य, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति तथा कल्याण विभाग द्वारा जनपद पंचायत अम्बिकापुर, लखनपुर, उदयपुर, तथा मैनपाट में प्रत्येक 1 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत के पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास, सीतापुर में 1 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत के पोस्ट मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास तथा डीएमएफ मद से 93 लाख रुपए लागत की 23 गोठानों में रिपा अंतर्गत 16 आजिविका गतिविधियां शामिल है।

कलेक्टर ने लिया तैयारियों का जायजा- कलेक्टर संजीव कुमार झा ने सोमवार को सर्किट हाउस परिसर में मुख्यमंत्री कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने विभिन्न अधिकारियों को सौंपे गए जिम्मेदारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बैठक व्यवस्था, लाईट एवं साउण्ड की व्यवस्थ तथा पार्किग व्यवस्था के संबंध में भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)
WhatsApp-Image-2025-10-20-at-8.37.24-PM-1-300x280
WhatsApp-Image-2025-09-23-at-1.09.26-PM-300x300
IMG-20250923-WA0360-300x300
WhatsApp-Image-2025-09-25-at-3.01.05-AM-300x298
BackgroundEraser_20250923_132554448-1-300x298

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!