
युथ आईकान अविनाश चौबे ने रखीं गडुवा में विकास कार्यों की आधार शिला
साजा/बेमेतरा – जिलें के साजा ब्लाक के ग्राम पंचायत गडुवा में युथ आईकान व प्रदेश प्रतिनिधि अविनाश चौबे ने विकास कार्यों की आधार शिला रखीं। 8 करोड़ की लागत से बनने वाले डॉटू नाला तटबंध का भूमिपूजन किया। वहीं किसान भवन का भी उद्घाटन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्षता जनपद पंचायत साजा अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने की। विशेष अतिथि के रूप में कृषि मंडी बेमेतरा अध्यक्ष पुन्नी पटेल उपस्थित रहें। सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत करते हुए ग्राम पंचायत गडुवा सरपंच चंद्रशेखर पटेल ने पंचायत में हुए विकास कार्यों के संबंध में जानकारी देते हुए आगामी समय में होने वाले विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अविनाश चौबे ने कहा कि प्रदेश सरकार गांव गरीब के हितों को ध्यान में रखकर योजनाएं बना रही हैं, विशेष रूप से किसानों के लिए किए जा रहे कार्यों से गांव-गांव में खुशहाली नजर आ रही हैं। आने वाले समय में गांव के विकास कार्यों पर और अधिक जोर दिया जाएगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष दिनेश वर्मा ने भी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की सरकार हैं। गांव गांव में छोटे बड़े सभी किसान सरकार की नीतियों से लाभान्वित हो रहे हैं। कार्यक्रम के विशेष अतिथि कृषि मंडी अध्यक्ष पुन्नी पटेल ने सरकार की नीतियों को किसानों के हित में बताया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष थान खमरिया जितेंद्र उपाध्याय, नारद सिंह पटेल, ओम प्रकाश वर्मा, अशोक बिंदल, मनहरण सिन्हा, हांटरांका सोसायटी अध्यक्ष राजेंद्र दुबे, दर्री सोसायटी अध्यक्ष उमाशंकर राजपूत, देवी सिंह पटेल, पवन पटेल, नूतन पटेल, धनेश्वर पटेल, बृजबाला पटेल, घिवरी सरपंच ओमप्रकाश कश्यप, घोटवानी उमेश नेताम, पूर्णिमा सालिक साहू, गौतम जैन, सुरेश दुबे, बाला पटेल सहित भारी संख्या में किसान और ग्रामीण उपस्थित रहें। अंत में आभार प्रदर्शन गडुवा सरपंच चंद्रशेखर पटेल ने किया।