
सेवा निवृत संगीत शिक्षिका सुनीता दास गुप्ता के सम्मान में विद्यालय परिवार ने क्या सम्मानित
सेवा निवृत संगीत शिक्षिका सुनीता दास गुप्ता के सम्मान में विद्यालय परिवार ने क्या सम्मानित
गोपाल सिंह विद्रोही बिश्रामपुर-जानकारी के अनुसार सुनीता दास गुप्ता 15 जुलाई 1992 में डी.ए.जी.विश्वामपुर संगीत शिक्षिका के पद पर कार्यभार ग्रहण किया और वे 30 जून 2022 को विद्यालय से सेवानिवृत्त हुई। वे सरल, सौम्य, मृदुताषी, व्यवहारकुशल और वि धनी रहीं। में 30 वर्षों से अधिक समय तक संगीत साधना करती रही और विद्यालय के अनेक कार्यक्रमों को बनाने गदान दिया। उन्होंने अहम योगदान दिया।विद्यालय के बच्ची शिक्षक शिक्षिकाओं, कार्यालय स्टाफ और प्राचार्य एम के पाठक के द्वारा
पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया गया और श्रीफल शाल एवं प्रतीक चिन्ह भेट कर उन्हें सम्मानित किया।शिक्षक शिक्षिकाओं के द्वारा उनके सम्मान में विदाई गीत प्रस्तुत किया गया। संगीत अध्यापिका श्रीमती सुमितादाम गुप्ता ने प्राप्त स्नेह व सम्मान के लिए समस्त विद्यालय परिवार के प्रति हार्दिक कृतज्ञ प्रगट करते हुए अपने विदाई भाषण में कहा कि संगीत मनुष्य आत्मा होती है और संगीतमय जीवन मनुष्य की जिंदगी को सरल और आनंददायक बना देता है। इससे सकारात्मक ऊर्जाकलित होती है। और मनुष्य का जीवन तनावरहित हो जाता है। उन्होंने विद्यार्थियों को एक अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वार भविष्य की शुभकामनाएँ दी तथा समस्त विद्यालय परिवार के सुखी जीवन की मंगलकामनाएँ की इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य श्री एच के पाठक जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि दासगुप्ता ने अपने सेवाकाल में पूरी निष्ठा, समर्पण और सेवा भाव से डी.ए.वी. विश्रामपुर को अपनी सेवाएँ दी विद्यार्थियों और समस्त स्टाफ के मध्य अपनी कार्यकुशलता से विशिष्ट पहचान बनाई। निश्चित रूप से संगीत जीवन को सुगम और सुखद बना देता है।उन्होंने उन्हें जिंदगी की नई पारी की शुरुआत करने के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी और उनके एवं उनके परिवार के मुखी स्वस्थ और समुद जीवन की मंगलकामनाएं की। विद्यालय प्रबंधन समिति एवं एस. ई. सी. एल. बिश्रामपुर के महाप्रबंधक अमित सक्सेना ने उन्हें जीवन के अध्याय की एवं उनके खुशहाल पारिवारिक जिंदगी की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।विद्यालय की बारहवी कक्षा की छात्राएँ श्वेता लीना सारंगी एवं अदिति बुशवाहा, वरिष्ठ अध्यापक एल के दास, राजेश कश्यप नासिर खान, घनश्याम पांडेय ने अपने संगीत शिक्षिका के साथ बिताए पल को साझा किया।
विदाई समारोह को सफल बनाने में समस्त विद्यालय परिवार का सराहनीय योगदान रहा। विद्यालय की अध्यापिका श्रीमती फिरदौस खान ने सभी के प्रति आभार शापित किया बारहवी कक्षा की साक्षीवलकर अक्षिता दीक्षित एवं अध्यापक एल. के. दास ने सफल मंच संचालन किया। सामूहिक शांति पाठ के साथ आयोजन कर सफल समापन हुआ।