
एसपी के निर्देश पर बेरला पुलिस ने देवरी हाई स्कूल के पास मृत मवेशी फेकना प्रतिबंधित का लगाया सांकेतिक बोर्ड
देवरी समाधान शिविर में स्कुली छात्रा ने मृत मवेशियों को स्कुल के आस-पास फेकने की थी शिकायत
स्कुली बच्चों को दुर्गंध से पढाई करने में होती थी परेशानी
बेमेतरा – पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के द्वारा पुलिस अनुविभाग बेरला क्षेत्रांतर्गत थाना बेरला क्षेत्र के ग्राम देवरी में 11 सितंबर को समाधान शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें एक स्कुली छात्रा ने समस्या बतायी कि गांव के लोग मृत मवेशी को स्कुल के आस-पास फेक देते हैं, जिसकी दुर्गंध से पढाई करने में परेशानी होती हैं एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा भी अपनी शिकायत/गुजारिश किये थे। जिस पर एसपी बेमेतरा श्रीमती भावना गुप्ता ने तत्काल थाना प्रभारी बेरला निरीक्षक विवेक पाटले को कार्यवाही करने आवश्यक निर्देश दिये गये। जिसके परिपालन में आज 18 सितंबर को एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल के मार्गदर्शन में थाना बेरला प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले एवं थाना स्टाफ के द्वारा देवरी हाई स्कूल के पास मृत मवेशी फेकना प्रतिबंधित का लोहे का सांकेतिक बोर्ड लगाया गया। साथ ही ग्राम में कोटवार के माध्यम से मुनादी कार्यवाही किया गया। ग्रामीण भी देवरी हाई स्कूल के आसपास मृत मवेशी नहीं फेकने सहर्ष राजी हुये। समाधान शिविर में प्राप्त शिकायत/गुजारिश में निराकरण की कार्यवाही लगातार किया जा रहा हैं।