
डोकरबेला में एरिया एप्रोच क्लेम के आधार पर 38 किसानों को रवि फसल का 8.49 लाख रूपये का बीमा दावा भुगतान
बेमेतरा – उप संचालक कृषि मोरध्वज डड़सेना समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का खंडन करते हुए बताया कि ‘चने की खेती चौपट, किसानों ने मांगी पीएम फसल बीमा की राशि’ के संबंध में विदित हो कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी वर्ष 2022-23 में जिले में कुल राशि 62.52 करोड़ रूपये निर्मित हुई हैं। ग्राम अड़बंधा में फसल कटाई आंकड़े के औसत उपज 905.362 किलोग्राम हैं। ग्राम बोहारडीह में फसल बीमा क्लेम अंडर प्रोसेस में हैं एवं ग्राम डोकरबेला में एरिया एप्रोच क्लेम के आधार पर 38 किसानोें को राशि 849002.81 रूपये का बीमा दावा भुगतान डीबीटी के माध्यम स किसानों के खाते में अंतरित की जा चुकी हैं। भुगतान हेतु शेष समस्त कृषकों को अपने बैंक में संपर्क कर बैंक खाता अपडेट कराने हेतु जानकारी क्षेत्रीय ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के माध्यम से दी गई हैं, ताकि शीघ्र ही कृषकों के खाते में राशि अंतरित की जा सकें।