
90s के धमाल चुरा के दिल मेरा और प्यार प्यार करते करते डांस कवर एल्बम का पोस्टर वीडियो रिलीज
90s के धमाल चुरा के दिल मेरा और प्यार प्यार करते करते डांस कवर एल्बम का पोस्टर वीडियो रिलीज
दुर्ग जिला – क्रिएटिव एंटरटेनमेंट के बैनर मे कांमिनी श्रीवास्तव प्रोडक्शन के तहत रोमांटिक एलबम 90s के धमाल चुरा के दिल मेरा और प्यार प्यार करते करते का डांस कवर एल्बम का पोस्टर वीडियो नए साल के अवसर पर रिलीज किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कामिनी श्रीवास्तव विशेष अतिथि लता ठाकुर व वर्षा ठाकुर एवम सम्मानीय अतिथि बाल संरक्षण गृह की संरक्षक शशि शर्मा,रमेश ठाकुर उपस्थित थे
एलबम का प्रीमियर बिग सिल्वर स्क्रीन में अभिनेता उत्सव श्रीवास्तव ने किया, डॉ नावेद रजा और सुमन पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर संजय शर्मा ने एलबम के कलाकारों अंशु ठाकुर व हैप्पी शर्मा का स्वागत करते हुए एलबम की कामयाबी के लिये शुभकामनाएं दिए
डांस कवर एलबम का पोस्टर रिलीज के अवसर पर स्कूली बच्चों ने खूब धूम मचाया व एल्बम का आनंद लिया
हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें और लाइक कमेंट कर के जरूर हमारा हौसला अफजाई करे ।।
आप सभी लोगो का प्यार हमे कमेंट के माध्यम से जरूर दे और वीडियो को लाइक कर चैनल को सब्सक्राइब जरूर कर दे
डायरेक्टर उत्कर्ष श्रीवास्तव ने सभी वर्ग के लोगों को बताया की आप अपनी एक्टिंग को सिर्फ प्रैक्टिस से ही निखार सकते है साथ ही कैमरे फ्रेम के छोटी छोटी टेक्निकल बाते को ले कर समझाया
छत्तीसगढ़ के सिनेमा जगत को बहुत तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है ऐसे में इन कलाकारो को सुनहरा अवसर मिलेगा उत्कर्ष श्रीवास्तव के इस नए एलबम को लेकर युवा वर्ग बेहद उत्साहित है सभी अतिथियों ने शुभकामनाएं देते हुए नए कलाकारों के लिए इसे एक अच्छा मंच बताया।
लघु फ़िल्म संस्कार का मुहूर्त शाट भी लिया गया आर्ट डायरेक्टर डॉ अवनीश चंद श्रीवास्तव ने बताया कि बेहद उम्दा टेक्निक का ग्राफिक्स और वी एफ एक्स का इस्तेमाल कर वीडियो का संयोजन किया गया है प्रीमियर के अवसर पर मिष्ठी समंथ ,संचिता, अंशु ठाकुर कलाकार उत्सव श्रीवास्तव व हैप्पी शर्मा शिक्षिका मंजू साहु , गरिमा शर्मा , मनोज वैद्य ,सानिध्य व समस्त स्टाफ उपस्थित थे