
साजा क्षेत्र में निर्माण कार्य के लिए 2.50 लाख रुपए स्वीकृत
बेमेतरा – विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत बेमेतरा जिले के साजा क्षेत्र के विभिन्न गावों में विकास कार्यों के लिए 2.50 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। पंचायत मंत्री रविन्द्र चौबे की अनुशंसा पर कलेक्टर श्री एल्मा ने विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत उक्त स्वीकृति दी है। जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय बेमेतरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार विकासखण्ड एवं विधानसभा साजा के ग्राम पंचायत खैरी मे हनुमान मंदिर के पास मंच में ग्रील लगाने का कार्य के लिए 50 हजार रूपए, ग्राम गोड़मर्रा के आश्रित ग्राम गातापार पटेल पारा में नलकुप खनन एवं 3 एच.पी. मोटर पंप फिटिंग कार्य के लिए 1 लाख रुपए और ग्राम पंचायत नवागांव गहिरा में सतनामी पारा जैत खम्भ के पास मंच में टाइल्स एवं ग्रिल लगाने के लिए 1 लाख रुपए की शासकीय स्वीकृति प्रदान की गई हैं। इन निर्माण कार्यों के लिए क्रियान्वयन एजेंसी विधायक निधि विकास योजनांतर्गत से निष्पादित कार्य के बारे में स्थानीय जनता को अवगत कराने के लिए विधायक के नाम सहित विधायक निधि विकास योजनांतर्गत कार्य लिखित सूचनापटल कांक्रीट बोर्ड एवं स्पष्ट रूप से कार्य स्थल पर लगाया जावे।