
Ambikapur News : इंडियन मेडिकल असोसिएषन ब्रान्च अम्बिकापुर व पैथकाइन्ड लैब के संयुक्त तत्वाधान में हॉस्पिटल में संक्रमण रोकथाम की प्रभावी रणनीति के लिए संगोष्ठी का आयोजन………………
इंडियन मेडिकल असोसिएषन ब्रान्च अम्बिकापुर व पैथकाइन्ड लैब के संयुक्त तत्वाधान में हॉस्पिटल में संक्रमण रोकथाम की प्रभावी रणनीति के लिए संगोष्ठी का आयोजन………………
P.S.YADAV/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// इंडियन मेडिकल असोसिएषन ब्रान्च अम्बिकापुर व पैथकाइन्ड लैब के संयुक्त तत्वाधान में हॉस्पिटल में संक्रमण रोकथाम की प्रभावी रणनीति के लिए संगोष्ठी का आयोजन दिनांक 05 मार्च को डॉ. एम.पी. अग्रवाल की अध्यक्षता मे होटल विरेन्द्र प्रभा में किया गया । संगोष्ठी में विष्व स्वास्थ्य संगठन की लैब से संबंधित माइक्रोबायोलॉजिस्ट प्रोफेसर डॉ. अषोक रतन ने व्याख्यान दिया।
हॉस्पिटल मे भर्ती मरीज को हॉस्पिटल के कारण संक्रमण नही हो इस बात को सुनिष्चित किया जाना चिकित्सक की नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिये। क्षय रोग के कीटाणु, पिषाब की नली का संक्रमण, घाव का लम्बे समय तक ठीक न होना व न्युमोनिया जैसी बिमारी का कारण भी हॉस्पिटल की संक्रमण रोकथाम पॉलिसी के अभाव से हो सकता है। किसी भी बीमार व्यक्ति के एक छीक से 01 लाख कीटाणु वातावरण मे फैल कर संक्रमण फैला सकते है।
प्रत्येक हॉस्पिटल मे संक्रमण की रोकथाम के लिये अलग से पॉलिसी रहनी चाहिये, जिसमे मरीज शत् प्रतिषत हॉस्पिटल के संक्रमण से मुक्त हो। इसे सुनिष्चित करने के लिये अलग से नर्सिग स्टॉफ की नियुक्ति किया जाना चाहिये। जिसका अनुभव कम से कम 05 साल का हॉस्पिटल मे काम करने का अनुभव हो। हॉस्पिटल मे भर्ती मरीज को छुने से पहले हाथ अच्छे से विसंक्रमित करना चाहिये, हॉस्पिटल मे मरीज के परीजनो द्वारा फुल का गुलदस्ता देने का रिवाज रहता है, ये मरीज को संक्रमण फैला सकता है, इसकी सख्त मनाही होनी चाहिये। हॉस्पिटल के कर्मचारियों मे साबुन से बार-बार हाथ धोने की आदत होने से मरीजो मे संक्रमण की दर काफी हद तक कम किया जा सकता है।
आईएमए अध्यक्ष डॉ. अंजु गोयल ने रायगढ़ मे दिनांक 12-13 मार्च को आयोजित आईएमए की राज्य स्तरीय सम्मेलन मे ज्यादा से ज्यादा चिकित्सको को शामिल होने की बात कही। मंच का संचालन सचिव डॉ. योगेन्द्र गहरवार व आभार प्रदर्षन डॉ. अक्षय गोयल द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे डॉ. एस.एस. सिंह, डॉ. अंजु गोयल, डॉ. आषा बंसल अरविन्द, डॉ. योगेन्द्र अग्रवाल, डॉ. जे.के. भुटानी, डॉ. अपेक्षा सिंह, डॉ. जे.के.रेलवानी, डॉ. निखिल, डॉ. मयंक, डॉ. पी.के. श्रीवास्तव, डॉ. एल.पी. सोनी, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. बी.आर. सिंह, डॉ. रोषन लाल वर्मा, डॉ. विकास पाण्डे, डॉ. विषाल कुलकर्णी, डॉ. शारदा भगत, व शहर के अन्य गणमान्य चिकित्सक सम्मिलित हुवें। यह जानकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता, जोनल चेयरपर्सन, सरगुजा संभाग (छ.ग.) द्वारा दी गई।