
प्रो डीपी कोरी का कविता संग्रह सुभग का विमोचन सूरजपुर एसपी ने किया
गोपाल सिंह विद्रोही/विश्रामपुर-शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर में पदस्थ प्रो डी पी कोरी द्वारा रचित कविता संग्रह का सप्तम भाग सुभग का विमोचन रामकृष्ण साहू पुलिस अधीक्षक जिला सूरजपुर के कर कमलों से संपन्न हुआ कविता संग्रह में मुख्य रूप से देश-विदेश एवं धार्मिक सांस्कृतिक सम सामयिक घटना चक्र को अपने शब्दों के माध्यम से चित्रण किया है पूर्व में डी पी कोरी का छह पुस्तकें कविता संग्रह प्रकाशित हो गया है इस अवसर पर जिले के विभिन्न थाना प्रभारी बृज भूषण गुप्ता युवा प्रवक्ता श्रवण कुमार छात्र नेता उपस्थित थे। प्राचार्य डा पी एन सिंह एवं महाविद्यालय परिवार चंदन प्रताप सिंह जनभागीदारी अध्यक्ष नरेंद्र जैन विधायक प्रतिनिधि चंद्रिका कुशवाहा संपादक अमरस्तंभ विकास सिंह विनोद जिंदल दुर्गा शंकर दीक्षित जनभागीदारी सदस्य शासकीय महाविद्यालय विश्रामपुर सरफराज खान एनएसयूआई प्रदेश महासचिव नरेंद्र यादव जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस सुरेंद्र गुप्ता एकांत स्वीट्स राजेंद्र पासवान अज्जू खान अमान खान आदि ने शुभकामनाएं संदेश प्रेषित किए है