
चोरी गए सामानों के साथ चार चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेमेतरा – प्रार्थिया प्रिया तेवर उम्र 31 साल साकिन वार्ड नं. 15 अन्ना चौक गुडियारी रायपुर हाल वार्ड नं. 16 सिंधौरी मुक्ति के पास बेमेतरा थाना जिला बेमेतरा ने 3 अक्टुबर को थाना हाजिर आकर रिपोर्ट की 1 अक्टुबर को इसके पति का तबीयत खराब होने से रात्रि करीब 12 बजे लगभग किराये के घर से ताला लगाकर ईलाज कराने रायपुर गयी थी। 3 अक्टुबर को सुबह 10 बजे घर में काम करने वाली बाई ने फोन कर प्रार्थिया को बताया कि घर का ताला टुटा हुआ हैं, घर का सामान बिखरा हुआ हैं। सूचना मिलने पर प्रार्थिया किराये के मकान में आकर देखे तो मकान का दरवाजा में लगे ताला टुटा हुआ था, कमरा अंदर आकर देखी तो सामान बिखरा हुआ था, आलमारी खुला हुआ आलमारी में रखे चांदी का पात 1 जोड़ी बनी 20 तोला किमती 8000 रूपये, सोने का टापा वजनी 3 ग्राम किमती 13000 रू, एक नग सोने का पत्ति बजनी 2 ग्राम किमती 8000 रू एवं 7 नग पाम तेल का टीना किमती 8000 रू, नगदी रकम 10000 रुपये जुमला कीमती 47000 रूपये को किसी अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोड़कर रात्रि में घर अंदर प्रवेश कर उक्त मशरूका को चोरी कर से जाने की रिपोर्ट पर थाना बेमेतरा में अपराध क्रमांक 556/2023 पारा 457, 380 भाददि कायम कर विवेचना में लिया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने माल मुल्जिम पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के मार्गदर्शन में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा एवं थाना स्टाफ को अपराध विवेचना हेतु माल मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया। प्रकरण के विवेचना के दौरान मुखबिर से सूचना मिला कि धनश्याम साहू, भेखन लाल साहू, टेकसिंह वर्मा एवं रोहित साहू सोने चांदी के जेवर एवं तेल का टीना को बिक्री करने के लिए सराफा मार्केट बाजारपारा तरफ घूम रहें हैं, जिसे मुखबीर की सूचना पर आरोपियों को प्रकरण में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। आरोपियों के कब्जे से चोरी के रकम से खरीदे एक नग मोबाईल लावा कंपनी का, एक जोडी चांदी का पायल वजनी 20 तोला एवं 7 नग पाम तेल टीना, एक जोडी पुराना सोने का रास वजनी करीब 2 ग्राम, एक टूटा हुआ सोने का पास, चोरी का नगदी 1000 रू. को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। प्रकरण में आरोपी गण एक साथ मिलकर चोरी करना एवं एक से अधिक आरोपी होनो से प्रकरण में धारा 34 भादवि जोड़ी गयी हैं। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा 457, 380, 34 भादवि का अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपीयों घनश्याम साहू पिता परेटन साहू उम्र 25 साल सकिन वार्ड नं. 14 सिंघौरी बेमेतरा, रोहित साहू पिता मालिकराम साहू उम्र 23 साल कि वार्ड नं. 14 सिंघौरी, भेखन लाल साहू पिता उमेंद राम उम्र 21 साल नं. 14 बेमेतरा, टेकसिंह वर्मा पिता संतु वर्मा उम्र 23 साल साकिन वार्ड नं. 16 सिंघौरी बेमेतरा थाना व जिला बेमेतरा को आज 4 अक्टुबर को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिन्हा, सउनि ईतवारी डेहरे, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, आरक्षक राहुल यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।