
राज्य शासन के निर्देश पर 2 अगस्त से प्रारंभ होंगे विद्यालय
राज्य शासन के निर्देश पर 2 अगस्त से प्रारंभ होंगे विद्यालय
प्रभा सिंह यादव/ब्यूरो चीफ/सरगुजा// छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार 2 अगस्त 2021 से कक्षा 10वीं एवं 12वीं की ऑफलाईन कक्षाएं प्रारंभ हो रही है। कलेक्टर संजीव कुमार झा ने जिले में संचालित विद्यालयों में निगरानी रखते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
उन्होंने विद्यालयों के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। कलेक्टर ने निर्देश किया है कि समस्त नोडल अधिकारी उन्हें आबंटित स्कूलों में विद्यालय प्रारंभ होने के साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करें तथा समस्त विद्यालयों में सेनिटाईजेशन का कार्य कराये।
यदि किसी विद्यार्थी या शिक्षक को सर्दी, खांसी या बुखार हो तो उन्हें विद्यालय में न आने दिया जाए। विद्यालय में आने वाले छात्र एवं शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों को अनिवार्यतः मास्क लगवाएं साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करावाएं।
विद्यालयों में विद्यालयों में दर्ज संख्या के आधार पर केवल आधे विद्यार्थियों को विद्यालय में बुलाएं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी कोरोना संक्रमण से बचाव के निर्देशों का पालन हो।












