
बेमेतरा 13 जून 2021प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शनिवार को अपने राजधानी रायपुर स्थित शासकीय निवास कार्यालय मे आयोजित वर्चुअल कर्यक्रम के माध्यम से बेमेतरा जिले में 172 करोड़ 65 लाख रूपये की लागत के 172 कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इनमे 145 करोड़ 91 लाख रूपये के लागत से 134 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं 26 करोड़ 74 लाख रूपये के 38 कार्यों का लोकार्पण किया गया। यह कार्यक्रम जिला पंचायत बेमेतरा के सभाकक्ष मे आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री ने साजा मे 50 बिस्तर मातृशिशु अस्पताल (एमसीएच) की घोषणा की। श्री बघेल ने बेमेतरा जिले के हितग्राहियों से बात-चीत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया ने की। विशिष्ट अतिथि के रुप मे प्रदेश के कृषि पशुपालन एवं जलसंसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चैबे, संसदीय सचिव श्री गुरुदयाल सिंह बन्जारे, विधायक बेमेतरा श्री आशीष कुमार छाबड़ा शामिल हुए। कलेक्टर श्री भोसकर विलास संदीपान ने प्रतिवेदन का पठन किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रीता यादव, अपर कलेक्टर संजय कुमार दीवान, सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा जिन कार्यांे का लोकार्पण किया, उनमे लोकनिर्माण विभाग सेतु संभाग दुर्ग के 02 कार्य लागत राशि 10 करोड़ 69 लाख रु., जलसंसाधन विभाग बेमेतरा 03 कार्य लागत राशि 6 करोड़ 72 लाख रु., छ.ग. मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन लिमिटेड दुर्ग 03 कार्य लागत राशि 2 करोड़ 88 लाख रु., उप संचालक कृषि विभाग के 19 कार्य लागत राशि 3 करोड़ 22 लाख रु., छ.ग. स्टेटवेयर हाउसिंग मुख्यालय रायपुर एक कार्य लागत राशि एक करोड़ 65 लाख 89 हजार रुपये, जनपद पंचायत बेमेतरा 06 कार्य लागत राशि 48 लाख 34 हजार रु., जनपद पंचायत साजा 2 कार्य लागत राशि 16 लाख 50 हजार रु., नगरीय निकाय एक कार्य लागत राशि 20 लाख रुपये का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री द्वारा जिन कार्याें का भूमिपूजन किया गया उनमे प्रमुख रुप से प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 34 कार्य लागत राशि 25 करोड़ 64 लाख रुपये के निर्माण कार्य, लोक निर्माण विभाग के 05 कार्य लागत राशि 59 करोड़ 32 लाख, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 05 कार्य लागत राशि 25 करोड़ 95 लाख रुपये, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मण्डल के 4 कार्य लागत राशि 2 करोड़ 11 लाख रु., खनिज विभाग से संबंधित 03 कार्य लागत राशि एक करोड़ 14 लाख, कृषि उपज मण्डी 07 कार्य लागत राशि 08 करोड़ 23 लाख रु., इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से संबंधित 03 कार्य इन्दिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय से संबंधित 03 कार्य लागत राशि 07 करोड़ 53 लाख रु., जलसंसाधन विभाग से एक कार्य लागत राशि 49 लाख 86 हजार रुपये, जनपद पंचायत नवागढ़ 37 कार्य लागत राशि 2 करोड़ 52 लाख रु., जनपद पंचायत बेमेतरा 11 कार्य लागत राशि 71 लाख 60 हजार रु., जनपद पंचायत साजा 04 कार्य लागत राशि 40 लाख रुपये का शिलान्यास किया।