देशब्रेकिंग न्यूज़राज्य

घोषित हुए सीडीएस परीक्षा के अंतिम नतीजे… देखें पूरी लिस्ट

दिल्ली :  संघ लोक सेवा आयोग ने  आज यानी शुक्रवार, 27 अक्टूबर को सीडीएस 1 परीक्षा 2023 के परिणाम घोषित कर दिए। आयोग द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के मुताबिक सम्मिलित रक्षा सेवा परीक्षा (1) 2023 के विभिन्न चरणों में प्रदर्शन के आधार पर कुल 235 उम्मीदवारों को अंतिम रूप से चयनित घोषित किया गया है।

WhatsApp Image 2025-09-25 at 3.01.05 AM

ऐसे में जो उम्मीदवार यूपीसीएससी सीडीएस 1 परीक्षा 2023 के अंतिम चरण में सम्मिलित हुए थे, वे चयनित उम्मीदवारों की सूची में अपना नाम और रोल नंबर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, upsc.gov.in पर विजिट करना होगा और फिर होम पेज पर ही दिए गए लेटेस्ट सेक्शन में एक्टिव किए सम्बन्धित परिणाम लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आधिकारिक सूचना के साथ-साथ चयनित उम्मीदवारों की लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में ओपेन होगी। उम्मीदवार इस लिस्ट में अपना नाम और रोल नंबर सर्च कर सकेंगे।

mantr
96f7b88c-5c3d-4301-83e9-aa4e159339e2 (1)

UPSC CDS परीक्षा (1) 2023 फाइनल रिजल्ट लिंक

UPSC CDS Exam (1) 2023: सीडीएस परीक्षा में अर्पित अग्रवाल ने किया टॉप
यूपीएससी द्वारा चयनित उम्मीदवारों की सूची में अर्पित अग्रवाल (रोल नंबर 0809099) ने पहला स्थान प्राप्त किया है। इनके बाद अमन सोमरा (रोल नंबर 1105699) ने दूसरा और राहुल सिंह तनवर (रोल नंबर 0803512) ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। टॉप उम्मीदवारों की लिस्ट नीचे दी गई है:-

0809099 अर्पित अग्रवाल
1105699 अमन सोमरा
0803512 राहुल सिंह तंवर
0809639 तुषार
3504987 इंद्रप्रीत सिंह
5901999 लोकेश सिंह भिंडवार
5400782 विमल पांडे
2603342 गौरव उपाध्याय
0809199 गगन दीप भारती
1101873 विक्रांत सिंह शेखावत

Pradesh Khabar

e6e82d19-dc48-4c76-bed1-b869be56b2ea (2)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!