
साहू समाज के परिक्षेत्रीय अध्यक्ष गुहाराम साहू व सोमाईखुर्द अध्यक्ष रूपराम साहू ने थामा कांग्रेस का हाथ
बेमेतरा – साजा विधानसभा के साजा ब्लाक के ग्राम सोमाखुर्द में साजा विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी रविंद्र चौबे के विकास कार्य व जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर साहू समाज के परिक्षेत्रीय अध्यक्ष गुहाराम साहू व सोमाईखुर्द अध्यक्ष रूपराम साहू ने थामा कांग्रेस का हाथ, कांग्रेस व चौबे के प्रति अपना प्रेम व्यक्त किया व कांग्रेस पार्टी का हाथ थामा, जिनका स्वागत ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संतोष वर्मा ने कांग्रेस का पंछा पहना कर किया।