
आज सातवें दिन 13 अभ्यर्थियों ने दाखिल किये नामांकन पत्र
5 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र ख़रीदे
अब तक कुल 55 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र
बेमेतरा – विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2023 अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए आज सातवें दिन 27 अक्टूबर को जिलें की तीन विधानसभा क्षेत्र के 5 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र फार्म ख़रीदें। वही 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। फार्म दाखिल करने वाले उम्मीदवार साजा विधानसभा क्षेत्र बेमेतरा से संजीव अग्रवाल, निख़लेश साहू और नवागढ़ से गुरु रुद्रकुमार ने अतिरिक्त सेट जमा किए। साजा राजेंद्र पटेल, ईश्वर लाल साहू, चन्द्रकुमार गेंद्र ने फार्म जमा किए। इसी प्रकार बेमेतरा के लिए प्रशून शुक्ला, सुशील कोशले और रोहित सिन्हा ने नामांकन जमा किए। वही नवागढ़ विधानसभा के लिए ओमप्रकाश बाजपेयी, जितेंद्र कुमार लहरे और भानुप्रताप चतुर्वेदी ने फ़ार्म दाखिल किए।
आज शुक्रवार को नामांकन के सातवें दिन कुल 5 नामांकन फार्म बिके। इनमें साजा विधानसभा के लिए एक भी फ़ार्म आज नहीं बिका। बेमेतरा से जितेंद्र नोरंग और योगेश तिवारी ने नामांकन पत्र ख़रीदा। नवागढ़ से से 3 प्रत्याशियों दीपचन्द्र जोशी, नैनदास गायकवाड़ और राजेश धृतलहरे ने फ़ार्म लिए। इस प्रकार जिलेें की तीनों विधानसभा के लिए अब तक कुल 55 फार्म बिके हैैं।