
गरियाबंद : वित्तीय साक्षरता विषय पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 13 मई को
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के निर्देशानुसार वित्तीय साक्षरता विषय पर जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार 13 मई को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल गरियाबंद में पूर्वान्ह 11 बजे से 12 बजे के मध्य किया जायेगा। पूर्व में विकासखंड व जिला स्तर के स्कूली बच्चों की टीम बनाकर क्विज प्रतियोगिता किया गया था।यह प्रतियोगिता जिले के सभी विकासखंडों में आयोजित की गई थी। विकासखंड स्तर में प्रथम आने वाले 10 बच्चों को जिला स्तर के क्विज प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है। जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली टीम को राज्य स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाएगा। इसके पश्चात उन्हें रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।












